यूपी के इन 6 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, घंटो सफर होगा कम
.png)
बिहार के छह शहरों में रिंग रोड का निर्माण होगा। नीतीश सरकार ने पटना के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, कटिहार एवं बेगूसराय में रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय व्ययक पेश करते हुए यह घोषणा की।
दरभंगा समेत 6 जिलों में बनेगा रिंग रोड
हर 20 किलो पर होगी फोरलेन सड़क
उन्होंने कहा कि बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट फेज एक के तहत 29 सौ करोड़ से 225 किलोमीटर की पांच योजनाओं पर काम होगा। जबकि दूसरे चरण में 6287 करोड़ से 493 कमी सड़क परियोजनाओं पर काम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पथ निर्माण की 137 योजनाओं की घोषणा की। 23 हजार 375 करोड़ की इन योजनाओं पर तीन महीने के भीतर काम शुरू हो जाएगा। 23 बाईपास के निर्माण पर दो हजार करोड़ खर्च होंगे। छह हजार करोड़ से जेपी गंगा पथ का कोईलवर से मोकामा तक विस्तार होगा। मंत्री नितिन नवीन के जवाब के बाद विपक्ष के वॉकआउट के बीच 6800 करोड़ रुपये का बजट सदन से पारित हो गया। मंत्री ने कहा कि आगामी 3-4 महीने में राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पूरी हो जाएगी। सरकार ने 2027 तक 4 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, 2035 तक मात्र 3 घंटे में किसी भी कोने से लोग पटना आ-जा सकेंगे। इसके लिए विकसित भारत 2047 का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। छह मानकों पर तैयार यह नीति तीन.चार महीने में बन जाएगी। इसमें सरकार और प्राईवेट पार्टी मिलकर सड़कों का निर्माण करेंगे। मंत्री के भाषण के पूर्व पक्ष.विपक्ष की ओर बजट पर विमर्श में समीर कुमार महासेठ, सुरेंद्र राम, मिथिलेश कुमार, ऋषि कुमार, ललित नारायण मंडल, श्रेयसी सिंह, गोपाल रविदास, अनिल कुमार, सत्येन्द्र यादव, सूर्यकांत पासवान, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, सतीश दास, लखेन्द्र कुमार रौशन एवं राजकुमार सिंह ने अपने विचार रखे।