यूपी के इन 6 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, घंटो सफर होगा कम

यूपी के इन 6 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, घंटो सफर होगा कम
Ring Roads

बिहार के छह शहरों में रिंग रोड का निर्माण होगा। नीतीश सरकार ने पटना के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, कटिहार एवं बेगूसराय में रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय व्ययक पेश करते हुए यह घोषणा की।

दरभंगा समेत 6 जिलों में बनेगा रिंग रोड

इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग का करोड़ हजार रुपये का बजट सदन से पारित हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा सदन में उपस्थित थे। इससे पहले मंत्री का उत्तर से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया। बिहार में कुल 6 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। राजधानी पटना के बाद अब राज्य के 5 अन्य शहरों में भी रिंग रोड का निर्माण होगा। प्रदेश सरकार ने पटना के अलावा दरभंगा, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और कटिहार में रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में इसी साल आवश्यक कार्यवाही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से अधिकतम 3 घंटे में पटना आना-जाना संभव हो सकेगा। मंत्री ने कहा कि आगामी तीन.चार महीने में राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पहुंचने की योजना पूरी हो जाएगी। सरकार ने 2027 तक चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। जबकि 2035 तक राज्य के किसी भी कोने से मात्र तीन घंटे में पटना पहुंचा जा सकेगा। मंत्री नितिन नवीन के अनुसार राज्य में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 3 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 5 हजार किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को टू-लेन या इससे अधिक चौड़ा किया जाएगा। लोगों को हर 20 किलोमीटर की दूरी पर फोरलेन हाइवे की उपलब्धता होगी। उन्होंने कहा इसके लिए विकसित भारत 2047 का रोडमैप तैयार किया गया है। इसके लिए पांच हजार किमी सिंगल लेन सड़क को दो लेन या इससे अधिक चौड़ा किया जाएगा। लोगों को हर 20 किलोमीटर की दूरी पर चार लेन सड़क उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने इस जिले को दी करोड़ रुपए की सौगात

हर 20 किलो पर होगी फोरलेन सड़क

उन्होंने कहा कि बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट फेज एक के तहत 29 सौ करोड़ से 225 किलोमीटर की पांच योजनाओं पर काम होगा। जबकि दूसरे चरण में 6287 करोड़ से 493 कमी सड़क परियोजनाओं पर काम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पथ निर्माण की 137 योजनाओं की घोषणा की। 23 हजार 375 करोड़ की इन योजनाओं पर तीन महीने के भीतर काम शुरू हो जाएगा। 23 बाईपास के निर्माण पर दो हजार करोड़ खर्च होंगे। छह हजार करोड़ से जेपी गंगा पथ का कोईलवर से मोकामा तक विस्तार होगा। मंत्री नितिन नवीन के जवाब के बाद विपक्ष के वॉकआउट के बीच 6800 करोड़ रुपये का बजट सदन से पारित हो गया। मंत्री ने कहा कि आगामी 3-4 महीने में राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पूरी हो जाएगी। सरकार ने 2027 तक 4 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, 2035 तक मात्र 3 घंटे में किसी भी कोने से लोग पटना आ-जा सकेंगे। इसके लिए विकसित भारत 2047 का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। छह मानकों पर तैयार यह नीति तीन.चार महीने में बन जाएगी। इसमें सरकार और प्राईवेट पार्टी मिलकर सड़कों का निर्माण करेंगे। मंत्री के भाषण के पूर्व पक्ष.विपक्ष की ओर बजट पर विमर्श में समीर कुमार महासेठ, सुरेंद्र राम, मिथिलेश कुमार, ऋषि कुमार, ललित नारायण मंडल, श्रेयसी सिंह, गोपाल रविदास, अनिल कुमार, सत्येन्द्र यादव, सूर्यकांत पासवान, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, सतीश दास, लखेन्द्र कुमार रौशन एवं राजकुमार सिंह ने अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों की डबल होगी सैलरी! योगी सरकार बना रही प्लान?

On

ताजा खबरें

सीएम योगी ने इस जिले को दी करोड़ रुपए की सौगात
ICC Champions Trophy 2025: 12 साल बाद भारत का धमाका! रोहित की टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर से कब्जा!
यूपी में इन टोल प्लाजा पर टोल के बढ़े दाम! देखें नई दरें
यूपी में होली पर सफर होगा महंगा, बसों का बढ़ा किराया
यूपी के इस जिले में 870 कर्मचारियों का रोका गया वेतन, जाने वजह
रविवार की 'पनौती' से बच पाएगी टीम इंडिया? फाइनल से पहले चौंकाने वाले आंकड़े!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: क्या भारत अजेय रहेगा या न्यूजीलैंड फिर करेगा उलटफेर?
यूपी के इन 6 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, घंटो सफर होगा कम
यूपी के इन जिलों में खरीद लीजिए जमीन, अगले 5 सालों में कीमत हो जाएगी दोगुनी
यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों की डबल होगी सैलरी! योगी सरकार बना रही प्लान?