यूपी में इस हाईवे का होगा विस्तार, भूमि चिन्हित कर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दुकानों पर नंबर हुआ जारी
1.png)
उत्तर प्रदेश में लोगों को बेहतरीन कनेक्टिविटी पर लगातार काम किया जा रहा है। हाईवे के विस्तार के बाद अब हाईवे को स्मार्ट और डिजिटल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। प्रदेश के पहले डिजिटल हाईवे की प्लानिंग तैयार कर ली गई है। यूपी का पहला डिजिटल हाईवे बाराबंकी से बहराइच के बीच बनाए जाने की योजना बनाई गई है।
नितिन गडकरी के इस प्लान से खुश हो जाएंगे आप
बाराबंकी से बहराइच तक करिए डिजिटल हाईवे का सफर
प्रदेश के पहले डिजिटल हाईवे को आधुनिक तकनीक और कनेक्टिविटी से लैस किया जाएगा। इसमें 24 घंटे नेटवर्क सुविधा, एनपीआर ;नेशनल परमिट रजिस्टर कैमरे और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। हाईवे पर सुरक्षा को सबसे अधिक प्रायोरिटी जाएगी। कोशिश यह रहेगी कि हाईवे पर दुर्घटनाओं को होने से रोका जाए। रात के समय में रोड पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहने से लोगों को वाहनों को चलाने में आसानी होगी। डिजिटल हाईवे यात्रा को अधिक सुरक्षित और गाड़ियों की स्पीड को तेज करने में मदद करेगी। साथ ही यह यात्रियों को आरामदायक सफर का भी आनंद प्रदान करेगी।आधुनिक सुविधाओं से लैस सड़कों को डिजिटल हाईवे का नाम दिया गया है। डिजिटल हाईवे या सड़कें ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं जो टेक्नोलॉजीए डाटा और कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके नेटवर्क को बेहतर बनाती हैं। इसमें हाईवे की डिजाइन, निर्माण और ऑपरेशन पर फोकस होता है। डिजिटल हाईवे में सेफ यात्रा, फास्ट डिलिवरी और बेहतर यात्रा अनुभव मिलता है। प्रस्तावित बाराबंकी.बहराइच डिजिटल हाईवे आधुनक रोड सेफ्टी सिस्टम से लैस होगा। इसकी लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डिजिटल हाईवे के किनारे तीन मीटर चौड़ी जगह में डक्ट का निर्माण किया जाएगा। इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी। इससे मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बेहतरीन तरीके से लोगों को मिल सकेंगी। इसके लिए कंपनियों को निर्धारित शुल्क पर हाईवे की जमीन पट्टे पर दी जाएगी।