यूपी में इस नदी के किनारे बनेंगे यह दो मार्ग, इन जिलो को होगा फायदा
इस योजना को 'मथुरा विजन-2030' के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है. इसको निर्मित कराने का कार्य ब्रज तीर्थ विकास प्राधिकरण और वन एवं वन्य जीव विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ब्रज तीर्थ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से इस पाथवे को लेकर रिपोर्ट मांगी, अधिकारियों ने बताया कि इस वॉकवे को निर्मित कराने के बाद यमुना तट का सौंदर्य निखरेगा और पर्यटक प्रकृति के बीच चलने का आनंद उठा पाएंगे.
इस नेचर वॉक पथ के दोनों ओर स्थानीय प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पूरे रास्ते में हरियाली और प्राकृतिक वातावरण बना रहेगा. इसके अतिरिक्त:-
- सुरक्षा के लिए पाथवे के किनारों पर जाली लगाई जाएगी.
- रास्ते में जगह-जगह लाइट्स की व्यवस्था की जाएगी.
- शौचालय और बैठने के स्थान भी बनाए जाएंगे.
- साइनबोर्ड और जानकारी देने वाले स्टैंड भी लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक मार्ग की खासियतों को जान सकें.
मथुरा-वृंदावन को भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीलास्थली के रूप में पूरी दुनिया जानती है. यहां धार्मिक आस्था के साथ-साथ अब प्रकृति और पर्यटन को भी जोड़ा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, करीब 30,080 करोड़ रुपये की लागत से कुल 195 विकास परियोजनाएं इस क्षेत्र में चल रही हैं.
इनमें से 2,300 करोड़ रुपये की लागत वाली 23 परियोजनाओं को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. इन्हीं योजनाओं में से एक यह वृंदावन-गोकुल नेचर वॉक पाथवे भी है. हर वर्ष मथुरा व वृंदावन में हजारों लोग दर्शन करने आते हैं, अब श्रद्धालु व पर्यटक अगर मथुरा और वृंदावन की यात्रा पर आते हैं, तो उन्हें एक नया अनुभव प्राप्त होगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।