UP Board Results में क्या रहा लखनऊ का हाल? लड़कियों का दबदबा, 47,000 से ज्यादा पास
.jpeg)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी. इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा में लखनऊ जिले का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.78% दर्ज किया गया. कुल 53832 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 51080 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 47393 छात्र सफल घोषित हुए. खास बात यह रही कि इस वर्ष भी बेटियों ने एक बार फिर बाज़ी मारी और प्रदर्शन में लड़कों से आगे रहीं.
रिज़ल्ट में विशेष उपलब्धियां भी रहीं देखने को

लखनऊ जिला कारागार में बंद 8 विचाराधीन कैदियों ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मिसाल कायम की. इसके अलावा इंटरमीडिएट में भी जेल के छात्रों ने हिस्सा लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की, जिससे जिला कारागार का कुल रिजल्ट 100% रहा.
Read Below Advertisement
पिछले वर्षों में लखनऊ का रिज़ल्ट
लखनऊ जिले का हाईस्कूल परिणाम पिछले कुछ वर्षों में लगातार बेहतर रहा है. वर्ष 2024 में 89.55%, 2023 में 92.5%, 2022 में 91.85%, 2021 में 99.53% और 2020 में 89.55% का रिज़ल्ट दर्ज किया गया था.
ऐसे करें अपने रिजल्ट की जांच
छात्र और अभिभावक अपने रिजल्ट को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं:-
- स्टेप 1: वेबसाइट खोलें.
- स्टेप 2: होमपेज पर संबंधित कक्षा (10वीं या 12वीं) के रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: मांगे गए स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज कर 'सबमिट' बटन दबाएं.
- स्टेप 4: कुछ ही क्षणों में रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां से छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं.