बस्ती में गौतम बुद्ध मुराली देवी की छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम
Leading Hindi News Website
On

गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा का हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा और प्रधानाचार्य जे.पी. दूबे ने इस सफलता का श्रेय छात्रों और गुरूजनों को दिया जिनके अथक प्रयास से बेहतर परीक्षा परिणाम आया। प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली बालिकाआंे को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जायेगा।
हाई स्कूल में नीशू वर्मा 91.33 प्रतिशत, रागिनी वर्मा, 87.33, मीनाक्षी 86.67, रूचि 85.33, ज्योति 84.67, भूमि, उन्नति 84.33 और इण्टर मीडिएट में रिया सोनी 87.2, प्रियाशी 84.8, प्राजंल 82.6, आंचल गुप्ता 82.2, शशि वर्मा ने 81.4 अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढाया।
On