UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा में हुए फेल तो क्या करना है? सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी ये सलाह
1.png)
UP Board Results 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए. इसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पास हुए. हालांकि कुछ ऐसे भी रहे जिनके लिए आशातीत परिणाम नही आ सके.
अब इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को सलाह दी है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है...
इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप इसी तरह मेहनत करते हुए आगे बढ़ें और देश-प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। जिनका परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, उन्हें परेशान नहीं होना है। जीवन में हर अनुभव की कीमत है, पुनः प्रयास से सफलता जरूर मिलेगी। सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं!