UP Board Result: यूपी के 32 जेलों से 199 कैदियों ने दी परीक्षा, जानें- कैसा रहा उनका रिजल्ट?
.jpg)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शुक्रवार 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया. इस वर्ष के परिणाम खास इसलिए भी रहे क्योंकि जेलों में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की जेलों में बंद कैदियों ने इस बार अच्छे अंकों के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 94 बंदियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 91 पास हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.81% रहा. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 105 बंदियों ने परीक्षा दी, जिनमें 91 सफल हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 86.67% रहा. कई जिलों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया.
आगरा की जेल से हाईस्कूल में 17 में से सभी 17 कैदी पास हुए जबकि इंटरमीडिएट में 21 में से 16 पास हुए. मेरठ, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, गोरखपुर, वाराणसी जैसे कई जिलों की जेलों में 100 प्रतिशत सफलता दर दर्ज की गई. वाराणसी की जेल से हाईस्कूल में 3 और इंटरमीडिएट में 10 बंदियों ने भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की.
यह परिणाम इस बात का प्रमाण हैं कि शिक्षा एक सशक्त साधन है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाता है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो. शिक्षा के प्रति बंदियों का यह उत्साह समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है कि परिवर्तन का रास्ता हमेशा खुला रहता है, बस जरूरत है सही दिशा और संकल्प की.