UP Board Results 2025: प्रयागराज की महक जायसवाल और जालौन के यश के टॉप करने पर डिप्टी सीएम ने दी बधाई, कहा- मैं आपके...

UP Board Results 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 25 अप्रैल, शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए गए. परिणाम में 12वीं में प्रयागराज की महक और 10वीं के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर बधाई दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर डिप्टी सीएम ने लिखा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं में सफलता की ऊँचाइयों को छूने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं! 12वीं में प्रयागराज की बिटिया महक जायसवाल तथा 10वीं में जालौन के बेटे यश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश में अव्वल आने पर हृदय से बधाई एवं शुभाशीष! आप दोनों तमाम छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. आपने अपने कठिन परिश्रम और अनुशासन से जो सफलता प्राप्त की है वह आपके परिवार व शिक्षकों के लिए भी सम्मान की बात है. आप सभी के उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना करता हूँ.
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी परीक्षा परिणाम पर बधाई दी. उन्होंने लिखा- विश्व के सबसे बड़े परीक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह आप सभी छात्र-छात्राओं की मेहनत का प्रतिफल है. सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं.