UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट में क्या रहा बस्ती का हाल? देखें यहां

UP Board Results 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने गुरुवार, 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए. इस परिणाम में बस्ती जिले को लेकर कोई खास खबर नहीं है. हालांकि हाईस्कूल में बस्ती का परिणाम 94 फीसदी के करीब और 12वीं में 89 फीसदी के करीब बच्चे पास हुए. यह परिणाम जिले के लिए संतोषजनक कहा जा सकता है.
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12वीं की परीक्षा में बस्ती से 39 हजार 405 बच्चों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें से 37 हजार 197 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 33 हजार 215 बच्चे पास हुए. 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 89.29 फीसदी रहा. इंटरमीडिएट की परीक्षा में बस्ती सभी 75 जिलों में चौथे नंबर पर रहा. जिले के शिक्षकों और छात्रों ने परीक्षा की तैयारी में अनुशासन और लगन के साथ काम किया, जिसका असर इस परिणाम में देखने को मिला.
हाईस्कूल की बात करें तो यहां बस्ती नंबर 2 पर रहा. बस्ती में 39,503 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 36 हजार 997 ने परीक्षा दी. इसमें 35,026 पास हुए. कुल 94.67 फीसदी बच्चे पास हुए. शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने भी परीक्षा की तैयारियों में पूरा सहयोग दिया था, जिससे परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकी. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में बस्ती का प्रदर्शन और भी बेहतर होगा और जिले का नाम प्रदेश भर में और ऊंचा होगा.
Read Below Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा पर सभी छात्र और छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं. आप अपने रिजल्ट को upmsp.edu.in पर देख सकते हैं-
upmsp.edu.in की वेबसाइट खोलें. होमपेज पर संबंधित कक्षा (10वीं या 12वीं) के रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें. मांगे गए स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज कर 'सबमिट' बटन दबाएं. कुछ ही समय में रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां से छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं.