यूपी के इस रूट की वंदे भारत चलेगी बदले हुए मार्ग से, देखें रूट
Leading Hindi News Website
On
वंदे भारत एक्सप्रेस ने अब तक 2 करोड़ से ज़्यादा लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में विमान जैसी सुविधाएं दी गई हैं। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उतरेटिया-रायबरेली खंड के मध्य समपार संख्या- 158, 161, 178 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण कार्य के लिए यातायात एवं पावर ब्लॉक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Lucknow वालों के लिए बड़ी खबर, अब एयरपोर्ट तक मिलेगी सीधे कनेक्टिविटी, LDA इस रोड को बनाएगा 4 लेन, जानें- रूट
इसके चलते लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन बदले रास्ते से चलेंगी।
यह भी पढ़ें: यूपी के इन लोगों पर आयकर विभाग की नजर, 1000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीदने वाले जांच के घेरे में!
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-उतरेटिया-रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-उतरेटिया-सुलतानपुर-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-फाफामऊ जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली स्टेशन पर नहीं रहेगा।
On