यूपी में इन गाड़ी मालिकों का रद्द हो जाएगा लाइसेंस और परमिट? मुख्यमंत्री ने सख्ती से जारी किए निर्देश
UP के CM Yogi Adityanath ने लखनऊ में एक समीक्षा बैठक के दौरान अहम निर्देश दिेए.
UP News: उत्तर प्रदेश में अब उन वाहन मालिकों के लाइसेंस व परमिट पर तलवार लटक गई है जिनके चालान बार बार हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं. लखनऊ में यातायात और इससे संबंधित समीक्षा बैठक में सीएम ने निर्देश जारी किए.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि प्रत्येक माह सभी जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हो, जिसमें पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, RTO, PWD के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहें. हर तीसरे महीने जनपद स्तर पर हुए कार्यों का प्रगति मूल्यांकन शासन स्तर पर किया जाए. उन जनपदों व स्थलों को चिह्नित करें, जहां अधिक दुर्घटनाएं सम्भावित हैं. कारणों का पता लगाते हुए, इस समस्या के समाधान की कार्ययोजना बनाई जाए.
सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहें...
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि इसे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए। नाबालिग, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का संचालन न कर पाएं, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सुचारु रूप से की जाए.