यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट

1857-1858 के आजादी के संघर्ष के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन तक सत्ता का हस्तांतरण किया गया

यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट
यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट

भारत देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो चुके है। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारतीय अर्थव्यवस्था ने आजादी के बाद से कई बड़े बदलाव किए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल से आर्थिक महाशक्ति बनने का सफर आसान नहीं रहा है। साल दर साल, नागरिकों और सरकार के अथक प्रयासों ने आज के भारत का निर्माण किया है।

कई इलाकों को मिल सकता है बड़ा फायदा

1857-1858 के आजादी के संघर्ष के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन तक सत्ता का हस्तांतरण किया गया। जैसे ही आदेश बहाल किया गया था। नागरिक प्रशासन को जिले में फिर से स्थापित किया गया था जिसका नाम उन्नाव नाम था। उन्नाव में मुख्यालय के साथ। जिला का आकार 1869 तक छोटा था। जब इसे अपने मौजूदा स्वरूप में ग्रहण किया गया था। उसी वर्ष उन्नाव का शहर एक नगर पालिका का गठन किया गया था। उन्नाव से हरदोई जनपद के लिए छोटा चौराहा से मुड़ कर लोक नगर होते हुए कब्बा खेड़ा में निकलने वाले पुराने स्टेट हाइवे का स्वरूप बदलने जा रहा है। ऐसा आजादी के बाद से अब होने जा रहा है। मार्ग की मौजूदा चौड़ाई जहां महज 3.5 मीटर है। उसे दोगुणा करते हुए सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। जिसके लिए शासन से 4.83 करोड़ रुपया भी विभाग को मिल चुका है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 378 सड़कों का होगा निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगी अच्छी सड़क

मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए विभाग ने टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक्सईएन का दावा है कि एक से डेढ़ माह के अंदर मार्ग का चौड़ीकरण शुरू कर दिया जाएगा। लोक नगर सहित पूरे जनपदवासियों व अब भी रात के दौरान इसी मार्ग का प्रयोग करते हुए चकलवंशी, सफीपुर, बांगरमऊ होते हुए हरदोई की ओर सफर करने वाले तमाम जनपदों के यातायात के लिए यह चौड़ीकरण नए साल का विशेष तोहफा होगा। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के उन्नाव ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है उन्नाव जिले की सुरुआत लखनऊ सीमा से सोहरामऊ से होती है, सोहरामऊ लखनऊ कानपुर रोड पर सबसे ज्यादा बस्ती वाला कस्बा है। इस मार्ग पर यातायात की स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है। निर्माण कराने को लेकर तकनीकी जांच के लिए टेंडर भी करा दिया है। निर्माण के दौरान यातायात काफी घट गया। लोक निर्माण विभाग जब अपने हिस्से की सड़क का चौड़ीकरण करवा देगा तो नपा के अंतर्गत वाले हिस्से की स्थित पूर्ववत रहेगी। जिससे यातायात को मार्ग पर आधे रास्ते में चौड़ाई का लाभ मिलेगा। मौजूदा समय रेलवे क्रासिंग से छोटा चौराहा तक काम मार्ग बेहद खस्ताहाल है। इसी प्रकार कानपुर, रायबरेली आदि स्थानों से उन्नाव शहर होकर निकलने वाले वाहनों को हरदोई जाने के लिए यह रास्ता मुफीद होगा। मार्ग पर 24 घंटे में शहरी सहित अन्य जनपदों के यातायात को मिलाकर 35-40 हजार वाहनों का प्रतिदिन आवागमन है।
 
विकास कार्यों में उन्नाव प्रदेश में 15वें स्थान पर

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बीडीए का चला बुलडोजर, 3 मकान सील

जनपद के 16 ब्लॉकों में विकास विभाग द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लिए जनपद को 15 स्थान हासिल हुआ है। प्रदेश की 75 जिलों में जनपद को यह स्थान प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों ने पूरे विकास के अधिकारियों को बधाई का पत्र बताया है। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि विकास कार्यों में तमाम कार्य शामिल है। जिसमें ग्रामीण छात्रों को पुस्तकालय, ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पंचायत सचिवालय के निर्माण, घर.घर शौचालय निर्माण, सड़क नाली जैसे तमाम कार्य को कराए जाने पर उन्नाव को यह उपलब्धि हासिल हुई। शासन से जारी सूची में जनपद को यह स्थान प्राप्त होने की जानकारी हुई।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नौकरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा अब दूसरे शहर, 50 से अधिक फैक्ट्रियों होंगी शुरू

आगे टॉप टेन में जिले का स्थान बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व के निर्वहन करने को प्रेरित किया जा रहा है। छोटा चौराहा से हरदोई की ओर जाने वाले इस मार्ग पर दोनों ओर अच्छी खासी शहरी बसावट है। वहीं मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद न सिर्फ यातायात को सुगमता होगी बल्कि सड़क किनारे बसे मुहल्लों, दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि की रौनक बढ़ जाएगी। मार्ग चौड़ा हो जाने के बाद रात के दौरान कब्बाखेड़ा से ओम नगर, सिविल लाइन होकर निकलने वाले हरदोई से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर जाने के लिए सीधा रास्ता मिलेगा। पीडब्ल्यूडी के पास यह मार्ग लोक नगर रेलवे क्रासिंग के बाद कब्बा खेड़ा तक है। जबकि, उन्नाव नगर पालिका के पास छोटा चौराहा से लोक नगर रेलवे क्रासिंग तक की जिम्मेदारी है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कराए जाने वाले इस मार्ग की लोक नगर रेलवे क्रासिंग संख्या 34 के बाद कब्बा खेड़ा तक 1.8 किमी की लंबाई है। अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुबोध कुमार ने बताया कि टेंडर लग गए हैं, जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की 15 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा पुनर्निर्माण, इस मार्ग पर हो रहा बाईपास का निर्माण

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में नौकरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा अब दूसरे शहर, 50 से अधिक फैक्ट्रियों होंगी शुरू
यूपी के इस रिंग रोड के किनारे बसेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, भूमि अधिग्रहण की तैयारी
यूपी में बनेंगे 3 नये Expressway, बाराबंकी से लखनऊ समेत इन रूटों पर बनेगा Expressway
अयोध्या से इस रूट का हाईवे होगा चौड़ा, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में 24 मीटर चौड़ा हुआ लिंक रोड, काम अंतिम चरण में जाम से मिलेगी मुक्ति
यूपी में शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में होगी 7 से 13 हजार तक की वृद्धि! योगी सरकार का प्लान तैयार
यूपी के इस जिले को इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर की सौगात
Aaj Ka Rashifal 6 January 2025: कुंभ, तुला, कन्या, वृश्चिक, कर्क, वृषभ,मकर, मिथुन, मेष, धनु, मीन, सिंह का आज का राशिफल
गोरखपुर से लखनऊ के लिए इस महीने शुरू होगा लिंक Expressway, साढ़े तीन घंटे में पहुचेंगे लखनऊ
यूपी में PM Awas Yojana के नियमों में बड़ा बदलाव, अब ये लोग भी घर के पात्र,10 जनवरी से सर्वे