यूपी के इस जिले को इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर की सौगात

यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई है।

यूपी के इस जिले को इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर की सौगात
यूपी के इस जिले को इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर की सौगात

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हर स्तर पर खेलों को बढ़ावा दें और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में नयी छाप छोड़ें मेरा सुझाव है कि एक ठोस समिति बने। जो देशभर में नयी प्रतिभाओं की खोज करे। खिलाड़ी की मानसिक क्षमता अच्छी रहे और वह अंत.अंत तक पूरी ताकत के साथ मुकाबले में बना रहे। 

खेल संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता

यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई है। वैश्विक व राष्ट्रीय पटल पर पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मान राशि के साथ नौकरी उपलब्ध करवाई जा रही है। हर गांव में खेल का मैदान हो, विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर अच्छा स्टेडियम बने इसके लिए यूपी सरकार पैसा व जमीन उपलब्ध करा रही है। गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण भी करने जा रहे हैं। साथ ही कहा 500 से अधिक खिलाड़ियों को अब तक हम लोग उत्तर प्रदेश पुलिस बल में और यूपी सरकार के अलग.अलग विभागों में नौकरी दे चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को मिलेंगे 10 हजार करोड़ रुपए , 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार

सरकार गोरखपुर में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने जा रही है। इतना ही नहीं एक बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर भी जल्द बनना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में वाराणसी में स्पोर्ट्स सेंटर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यहां पर एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण चल रहा है। मेरा सुझाव है कि एक ठोस समिति बने, जो देशभर में नयी प्रतिभाओं की खोज करे, उन्हें खंगाले और उनके बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था करे। अभी जो स्थापित खिलाड़ी हैं, उन्हीं पर सारा ध्यान दिया जाता है, ऐसे खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग तो दिया ही जाना चाहिए परंतु दीर्घकालिक दृष्टि से नयी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें तैयार करना बहुत जरूरी है। चाहे राष्ट्रीय कोच हों या विदेशों से बुलाये गये विशेषज्ञ हों, उन्हें पूरे भारत में घूम-घूम कर प्रतिभाओं की पहचान करनी चाहिए। इस तरह के प्रयास नहीं हो रहे हैं। जो खिलाड़ी नीचे से ऊपर आ जाते हैं। उन्हीं पर पूरा ध्यान दिया जाता है। जो खिलाड़ी बन चुका है। आप उसमें बहुत अधिक बेहतरी नहीं ला सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: खलीलाबाद से इस रूट की रोड होगी चौड़ी, ढाई साल पहले कागजों में हुई थी बात

नई खेल संस्कृति का हुआ उदय

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब मल्टीपर्पज हाल में बने शूटिंग रेंज में आए तो उन्होंने 10 मीटर रायफल शूटिंग के रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया। सीएम योगी शुक्रवार को दोपहर बाद महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके अलावा कुछ माह में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर भी बनना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सहजनवा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। अन्य क्षेत्रों में भी मिनी स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाटी विहार के मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन पीपीपी मोड पर कराया जाएगा। यहां खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में यंहा तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी फोरलेन, स्टेट हाईवे को जोड़ेगी रोड

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है। युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के जरिये गांवों में खेलों का माहौल तैयार किया जा रहा है। हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन व धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। खेल पुरस्कारों के लिए चुने गए खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार चार बड़े खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए चुना गया है। इनमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी और पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार भी हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेंगे 3 नये Expressway, बाराबंकी से लखनऊ समेत इन रूटों पर बनेगा Expressway

अर्जुन पुरस्कार में एक ऐसे खिलाड़ी मुरलीकांत पेटकर को चुना गया जिन्होंने सत्तर के दशक में पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। लोग उन्हें भूल गए थे लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल करियर बनाने का भी बेहतरीन माध्यम है। प्रदेश सरकार ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चौंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देती है। उन्होंने बताया कि 2022 के टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सीधे डिप्टी एसपी बनाया गया है। इस बार की ओलंपिक पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी सरकार डिप्टी एसपी बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दी जा चुकी है। युवा अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ है तो मानसिक रूप से वह स्वस्थ होकर देश को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान दे सकता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रिंग रोड के किनारे बसेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, भूमि अधिग्रहण की तैयारी

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती
Holi 2025 में घर आने के लिए चाहिए टिकट तो इस ट्रेन में करें ट्राई, दिल्ली से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल रेल गाड़ियां
यूपी में बस्ती के 209 गांवों को मिलेगी चौड़ी रोड, सर्वे शुरू, इन चार ब्लॉक्स पर है फोकस
यूपी के शोहरतगढ़ को मिला UPSRTC का तोहफा, 3 जिलों के लिए बसों को मिली मंजूरी, ये होगा रूट
Aaj Ka Rashifal 7 January 2025: वृश्चिक, कुंभ, तुला, कन्या, मिथुन, कर्क, वृषभ,मकर, सिंह,मेष, धनु, मीन का आज का राशिफल
यूपी में यंहा तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी फोरलेन, स्टेट हाईवे को जोड़ेगी रोड
यूपी के इस रूट को मिलेगी एक और वंदे भारत, 130 की स्पीड से दौड़ेगी सफर होगा आसान
यूपी के इस एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को मिलेंगे 10 हजार करोड़ रुपए , 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार
खलीलाबाद से इस रूट की रोड होगी चौड़ी, ढाई साल पहले कागजों में हुई थी बात
यूपी के इस जिले से बस्ती तक सड़क होगी चौड़ी, इन इलाकों के लोगों की लगी लॉटरी