यूपी में इस रिंग रोड का उद्घाटन, अब नहीं झेलना होगा लंबे जाम
-(1).png)
यातायात को मिलेगा नया आयाम
ताल रिंग रोड का पहला चरण लखनऊ शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में मदद करेगा. यह रिंग रोड शहर के बाहरी इलाकों को आपस में जोड़ने के साथ.साथ ट्रैफिक को सिटी के अंदर से बाहर की ओर मोड़ेगा. जिससे शहर के भीतर कम ट्रैफिक होगा और सड़कें साफ.सुथरी रहेंगी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताल रिंग रोड के पहले चरण में 2.6 किमी टूलेन मार्ग का लोकार्पण किया है. सीएम योगी ने कहा कि रामगढ़ताल अपनी सुंदरता से देश-दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा. रामगढ़ताल को टूरिज्म के फलक पर चमकाने के लिए योगी सरकार के प्रयासों के साथ ही सरकारी प्रोत्साहन से निजी क्षेत्र भी भागीदारी निभा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के समीप ड्रीम्स ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण किया. इसे मेसर्स जेएसआर ने विकसित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शानदार पर्यटन केंद्र में रूप में निखरे रामगढ़ताल के चारो तरफ रिंग रोड बनाकर कनेक्टिविटी और भी शानदार की जा रही है. इससे समग्र रूप में रामगढ़ताल की आभा और निखरेगी. साथ ही यहां फुटफाल बढ़ेगा यानी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और ताल की खूबसूरती निहारने के नए आयाम मिलेंगे.
Read Below Advertisement
यातायात की सुगमता, निर्माण की उच्च गुणवत्ता
सीएम योगी के हाथों लोकार्पित होने के बाद पैडलेगंज-स्मार्टव्हील्स मार्ग को आमजन के आवागमन के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है. पैडलेगंज-स्मार्टव्हील्स रिंग रोड से महानगर के एक हिस्से में जाम की समस्या का भी समाधान होगा. रामगढ़ताल रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत दूसरे चरण में स्मार्टव्हील्स से सहारा स्टेट तक 4 किमी की लंबाई में सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस पर काम शुरू भी हो चुका है. तीन किमी तक मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो गया है. ताल रिंग रोड के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल आज से 10 साल पहले क्या था, यह सभी लोग जानते हैं. आज बदले हुए परिवेश में गोरखपुर के अंदर रामगढ़ताल अपनी सुंदरता से देश और दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा है। गोरखपुर और पूर्वान्चल लवासियों के लिए यह मनोरंजन का एक माध्यम बना हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल परियोजना के साथ अत्याधुनिक चिड़ियाघर भी आने वाले ही पर्यटकों को आकर्षित करता है. रामगढ़ताल में कोई गंदगी न जाने पाये, इसके लिए भी जितने नाले हैं, सबाके टैप करके एसटीपी से जोड़ने का का कार्य हो चुका है. गोड़धोइया नाला का भी पुनरोद्धार कार्य चल रहा है. ऐसी व्यवस्था हो रही है कि इसे जलनिकासी के साथ यातायात के रूप में उपयोग किया जा सके. सीएम ने कहा कि रामगढ़ताल की भीड़ को देखते हुए एक चौलेंज था कि मोहद्दीपुर के जाम से कैसे निजात मिले और इसलिए पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक एक अतिरिक्त मार्ग देने की व्यवस्था की गई है. रामगढ़ताल के चारो और एक रिंग रोड बनाया है जहां लोग मार्निंग वाक भी कर सकेंगे.