यूपी में इस रिंग रोड का उद्घाटन, अब नहीं झेलना होगा लंबे जाम

यूपी में इस रिंग रोड का उद्घाटन, अब नहीं झेलना होगा लंबे जाम
Gorakhpur News

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में अब यातायात की समस्या को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताल रिंग रोड के पहले चरण का लोकार्पण किया. जिससे गोरखपुर के यातायात को और अधिक सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. इस रिंग रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन गोरखपुरवासियों के लिए एक बड़ी राहत का संकेत है. जो शहर में यातायात के बढ़ते दबाव से परेशान थे.

यातायात को मिलेगा नया आयाम

ताल रिंग रोड का पहला चरण लखनऊ शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में मदद करेगा. यह रिंग रोड शहर के बाहरी इलाकों को आपस में जोड़ने के साथ.साथ ट्रैफिक को सिटी के अंदर से बाहर की ओर मोड़ेगा. जिससे शहर के भीतर कम ट्रैफिक होगा और सड़कें साफ.सुथरी रहेंगी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताल रिंग रोड के पहले चरण में 2.6 किमी टूलेन मार्ग का लोकार्पण किया है. सीएम योगी ने कहा कि रामगढ़ताल अपनी सुंदरता से देश-दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा. रामगढ़ताल को टूरिज्म के फलक पर चमकाने के लिए योगी सरकार के प्रयासों के साथ ही सरकारी प्रोत्साहन से निजी क्षेत्र भी भागीदारी निभा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के समीप ड्रीम्स ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण किया. इसे मेसर्स जेएसआर ने विकसित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शानदार पर्यटन केंद्र में रूप में निखरे रामगढ़ताल के चारो तरफ रिंग रोड बनाकर कनेक्टिविटी और भी शानदार की जा रही है. इससे समग्र रूप में रामगढ़ताल की आभा और निखरेगी. साथ ही यहां फुटफाल बढ़ेगा यानी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और ताल की खूबसूरती निहारने के नए आयाम मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस लड़के ने 49 रुपए लगाकर जीते 3 करोड़ रुपए

Read Below Advertisement

इन पार्कों में जिपलाइन साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, मिनी बंजी जंपिंग, झूलों, राइडिंग, मल्टीप्लेयर वीआर सहित कई प्रकार के मनोरंजक, रोमांचक गेम्स का आनंद उठाया जा सकता है. इस कार्निवाल पार्क के पहले जेएसआर द्वारा यहां संजीवनी वाटिका और फूड पार्क भी विकसित किया गया है. कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स के संचालक गुणाकेश तिवारी और अक्षत नारायण ने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क को आल इन वन केटेगरी के पार्क के रूप में तैयार किया गया है. यह अपने तरह का यूपी का पहला पार्क है। इसमें एडवेंचर पार्क, आर्केड जोन, बीआर पार्क, इंफ्लेटेबल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क को सम्मिलित किया गया है. ड्रीम ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं, सुविधाओं और विभिन्न प्रकार के गेम्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में आए बच्चों से मुलाकात कर उनसे आत्मीय संवाद किया और उन्हें उपहार दिया. ताल रिंग रोड के पहले चरण के तहत पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स (पूर्व में आरकेबीके) तक 2.6 किमी की लंबाई में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से टूलेन सड़क बन गई है। फुटपाथ और रेलिंग का कार्य जल निगम द्वारा कराया गया है। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स तक बनी टूलेन सड़क का लोकार्पण शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री इसी मार्ग से होते हुए अगले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। 

यह भी पढ़ें: यूपी में अगले तीन दिन होगी बारिश! गर्मी से मिलेगी राहत

यातायात की सुगमता, निर्माण की उच्च गुणवत्ता

सीएम योगी के हाथों लोकार्पित होने के बाद पैडलेगंज-स्मार्टव्हील्स मार्ग को आमजन के आवागमन के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है. पैडलेगंज-स्मार्टव्हील्स रिंग रोड से महानगर के एक हिस्से में जाम की समस्या का भी समाधान होगा. रामगढ़ताल रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत दूसरे चरण में स्मार्टव्हील्स से सहारा स्टेट तक 4 किमी की लंबाई में सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस पर काम शुरू भी हो चुका है. तीन किमी तक मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो गया है. ताल रिंग रोड के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल आज से 10 साल पहले क्या था, यह सभी लोग जानते हैं. आज बदले हुए परिवेश में गोरखपुर के अंदर रामगढ़ताल अपनी सुंदरता से देश और दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा है। गोरखपुर और पूर्वान्चल लवासियों के लिए यह मनोरंजन का एक माध्यम बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह 100 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल परियोजना के साथ अत्याधुनिक चिड़ियाघर भी आने वाले ही पर्यटकों को आकर्षित करता है. रामगढ़ताल में कोई गंदगी न जाने पाये, इसके लिए भी जितने नाले हैं, सबाके टैप करके एसटीपी से जोड़ने का का कार्य हो चुका है. गोड़धोइया नाला का भी पुनरोद्धार कार्य चल रहा है. ऐसी व्यवस्था हो रही है कि इसे जलनिकासी के साथ यातायात के रूप में उपयोग किया जा सके. सीएम ने कहा कि रामगढ़ताल की भीड़ को देखते हुए एक चौलेंज था कि मोहद्दीपुर के जाम से कैसे निजात मिले और इसलिए पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक एक अतिरिक्त मार्ग देने की व्यवस्था की गई है. रामगढ़ताल के चारो और एक रिंग रोड बनाया है जहां लोग मार्निंग वाक भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में यहां बनेगी नई सड़क, एक करोड़ रुपए से नालों का भी होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

यूपी में भू -माफिया को लेकर सरकार सख्त, जल्द लाएगी नया कानून
यूपी के इस जिले में चला बुलडोजर, 19 बीघे की सरकारी जमीन पर था कब्जा
यूपी के इस जिले को बड़ी सौगात, 10 अप्रैल को निर्माण करने वाली कंपनियों का होगा चयन
Basti: 6 सूत्रीय मांगोें को लेकर जेल भरो आन्दोलन 9 से
यूपी के इन 8 जिलों में पारा 40 के पार, मौसम विभाग के तरफ से अलर्ट जारी
लखनऊ मेट्रो का कब शुरू होगा दूसरे चरण का काम ? जाने कब से नए रूट पर लखनऊ में चलेगी मेट्रो
IPL News: शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी को कह दी यह बड़ी बात
वक्फ कानून को लेकर बोले जगदम्बिका पाल, बस्ती पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने किया स्वागत
धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई यह जरूरी बात
बस्ती में गूंजा ई-रिक्शा, टेम्पो चालकों के उत्पीड़न का मुद्दा