यूपी का यह एक्स्प्रेसवे होगा सबसे बड़ा, 111 गाँव से गुजरेगा यह एक्स्प्रेसवे

यूपी का यह एक्स्प्रेसवे होगा सबसे बड़ा, 111 गाँव से गुजरेगा यह एक्स्प्रेसवे
यूपी का यह एक्स्प्रेसवे होगा सबसे बड़ा, 111 गाँव से गुजरेगा यह एक्स्प्रेसवे

उत्तर प्रदेश को अब तक कई एक्सप्रेसवे की सौगात मिल चुकी है। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल लगातार फैल रहा है। इसका फायदा यूपी के कई जिलों को मिलेगा। आने वाले कुछ समय में इस लिस्ट में कुछ और बड़े एक्सप्रेसवे के नाम जुड़ने जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे. इसकी शुरुआत सीएम सिटी गोरखपुर से होगी और यह तीन राज्यों से होकर गुजरेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है.

इससे दिल्ली जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। यूपी से गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे करीब 84.3 किलोमीटर गुजरेगा. जबकि बिहार का 416 किलोमीटर, पश्चिम बंगाल में इसका 18.97 किलोमीटर हिस्सा है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे  बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगा. जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. यहां गंडक नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा। 111 गांव में सबसे ज्यादा कुशीनगर के हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में गाड़ी नंबर प्लेट पर करवा लीजिए यह काम नहीं तो होगी कार्रवाई

इसमें तमकुहीराज के 42, हाटा के 19, कसाया के 13 गांव शामिल हैं. इसके अलावा चौरी चौरा के 14 गांव, देवरिया सदर के 23 गांव शामिल हैं। गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे का फायदा उत्तर प्रदेश के तीन जिलों को मिलेगा. जिसमें गोरखपुर के साथ कुशीनगर और देवरिया शामिल हैं. इन जिलों के 111 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे का फायदा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में आज से शुरू हो गया राशन का वितरण, जानें- किसको मिलेगा कितना चावल और गेहूं

इन तीन राज्यों का सफर बेहद सुविधाजनक और कम समय में पूरा हो सकेगा। एक्सप्रेस-वे को स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवो और मेन रोड से कनेक्टि किया जाएगा. यूपी में गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस वे से इसे जोड़ा जाएगा। 3 राज्यों से गुजरने वाले गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे की लंबाई 519 किलोमीटर है. साल 2028 तक इस एक्सप्रेस-वे को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बनने से दोनों शहरों का सफर  न केवल आसान हो जाएगा बल्कि 600 किलोमीटर दूरी भी कम हो जाएगी. यात्रा का समय 15 घंटे से घटकर केवल 9 घंटे रह जाएगा। इस लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता।

यह भी पढ़ें: UP के इन गांवों के लिए योगी सरकार की बड़ी योजना, सीएम ने बनाया प्लान, दिए सख्त निर्देश

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 13th November 2024: धनु, वृषभ, तुला, मेष, मकर,कन्या, मीन, सिंह, कुंभ, वृश्चिक, कर्क, मिथुन आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास, 2 साल में होगा काम पूरा
यूपी के बस्ती में ड्रीम 11 से 1 करोड़ रुपए जीतने पर कितनी है पूरी सच्चाई ? सरकार ने कितना लिया टैक्स ?
लखनऊ के बाद अब इन 4 जिलों में चलेगी डबल डेकर बस, इन कंपनियों को मिला बस बनाने का टेन्डर
यूपी के बस्ती में बस अड्डे की बदलेगी जगह, इस जगह बन सकता है नया बस अड्डा
यूपी में रोजाना 50 हजार यात्री इस रूट की मेट्रो पर कर सकेंगे सफर, सेंट्रल स्टेशन तक चलने लगेगी मेट्रो
UPSRTC: लखनऊ से कानपुर जा रही थी बस, कंडक्टर और पैसेंजर के बीच हुई झड़प, वीडियो वायरल
यूपी के बस्ती में गाड़ी नंबर प्लेट पर करवा लीजिए यह काम नहीं तो होगी कार्रवाई
यूपी के इस जिले से इन रूट्स के रास्ते मुंबई के लिए चलेगी स्लीपर वंदे भारत !
यूपी के इस जिले में इन 6 रूटों पर अब नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
Mobile Sticky Bottom Ad