UPSRTC: लखनऊ से कानपुर जा रही थी बस, कंडक्टर और पैसेंजर के बीच हुई झड़प, वीडियो वायरल
यूपी रोडवेज की चलती बस में देर रात जमकर लात.घूसे चले, बस में टिकट के पैसे मांगने पर पैसेंजर और कंडक्टर के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। यह पूरा मामला यूपी के लखनऊ से रोडवेज की चलती बस में मारपीट मे बदलकर सामने आया है।
जहां देर रात तक जमकर लात- घूंसे चले। गाली-गलौज, नोकझोक के बाद पैसेंजर और कंडक्टर के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दूसरे यात्रियों को मारपीट से दोनों को छुड़ाना पड़ा। हालात यह हो गई कि बीच सड़क पर ही देर रात बस को रोकना पड़ा। उधर, मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।ये घटना कृष्णानगर क्षेत्र की है। उन्नाव डिपो की UP78FN1732 नंबर की बस लखनऊ से कानपुर जा रही थी।देर रात कृष्णानगर में एक यात्री बस में बैठा। कंडक्टर ने पैसेंजर से टिकट के पैसे मांगे तो इस पर यात्री ने पास होने की बात कही। पास देखने पर पता चला कि वह 2022 का है। इसके बाद पैसेंजर खुद को स्टाफ बताने लगा। मामला बिगड़ने पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई। जो मारपीट में बदल गई। मारपीट और हंगामे के चलते बस को रोकना पड़ा। इस दौरान कंडक्टर सीट पर चढ़कर पैसेंजर को पीटते हुए लगा। बस रुकने के कारण यात्रियों को भी परेशानी हुई। वहीं बस में मौजूद यात्रियों का कहना है कि दूसरा यात्री खुद को स्टाफ से होने की बात कह रहा था। वहीं, एक अन्य यात्री ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया