Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब में महिला सदस्य समेत कुल 30 ने किया नामांकन, दांव पर कईयों की प्रतिष्ठा

Basti Press Club Election 2025

Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब में महिला सदस्य समेत कुल 30 ने किया नामांकन, दांव पर कईयों की प्रतिष्ठा
basti press club election 2025

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में प्रेस क्लब चुनाव 2025 के लिए 30 और 31 अगस्त को नामांकन संपन्न हो गया है. 30 अगस्त तक 6 पदों के लिए 13 नामांकन आए थे. वहीं 31 अगस्त 2025 को इसकी संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

प्रेस क्लब के संरक्षक पद के लिए अशोक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह और प्रकाश चंद्र गुप्ता ने नामांकन किया है. अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार उपाध्याय, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी और सलामुद्दीन कुरैशी ने पर्चा भरा है.

बस्ती प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. वीके वर्मा, मो. अली तबरेज, अमित कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा ने नामांकन किया है. बस्ती प्रेस क्लब चुनाव 2025 के लिए महामंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार तिवारी और मनोज कुमार यादव ने नामांकन किया है. 

यह भी पढ़ें: SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

राकेश चंद्र श्रीवास्तव बिन्नू ने भी किया नामांकन

इसके साथ ही बस्ती प्रेस क्लब में संगठन मंत्री के लिए अरुणेश कुमार और सर्वेश कुमार ने पर्चा भरा है. कोषाध्यक्ष के लिए राकेश चंद्र श्रीवास्तव, बिन्नू और शहंशाह आलम ने पर्चा भरा है. वहीं संप्रेक्षक पद के लिए वशिष्ठ कुमार पांडेय, अश्वनी कुमार शुक्ल ने पर्चा दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती को मिली नई सौगात, सामुदायिक भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास

सदस्य कार्यकारिणी के लिए पहले दिन 30 अगस्त 2025 को सात नामांकन हुए थे. जिसमें  राघवेंद्र प्रसाद मिश्र, सैय्यद जीशान हैदर रिजवी, बिपिन बिहारी तिवारी, इमरान अली, राजेंद्र कुमार उपाध्याय, संतोष तिवारी और राजेश कुमार पांडेय का नाम था. 31 अगस्त रविवार को 5 और लोगों ने नामांकन किया. इसमें संजय विश्वकर्मा, वीर कुमार तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, रचना दूबे और आनंद कुमार गुप्ता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण की बड़ी योजना, 56 करोड़ खर्च और मोटा मुआवजा मिलेगा

इस प्रकार बस्ती प्रेस क्लब के चुनाव के लिए संरक्षक पद पर 3, अध्यक्ष-3, उपाध्यक्ष 4, महामंत्री 2, संगठन मंत्री 2, कोषाध्यक्ष 2, संप्रेक्षक 2 और सदस्य कार्यकारिणी के लिए 12 सदस्यों ने नामांकन किया है. 

अब इन 40 नामांकन पत्रों की जांच होगी. वैध पाए जाने पर इनका पर्चा नामित माना जाएगा. अगर कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है तो वह 2 सितंबर तक नाम वापस ले सकते हैं. 2 सितंबर 2025 को ही फाइनल प्रत्याशियों की सूची चस्पा की जाएगी.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti