SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप
SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में फीस वसूली और अतिरिक्त शुल्क को लेकर छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले हुए हज़ारों छात्रों के प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उनकी शिकायतों पर विचार कर समाधान किया जाएगा.

लेकिन छात्रों का आरोप है कि उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, बल्कि हालात और बिगड़ गए है. अब छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की है कि वे 1 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर दोबारा धरना-प्रदर्शन करेंगे.

छात्रों की मुख्य मांगें हैं –

सभी अतिरिक्त शुल्क वापस किए जाएं

यह भी पढ़ें: ड्रोन सर्वे से तैयार होगी यूपी की पहली न्यू टाउनशिप, सबसे पहले बनेंगी चौड़ी सड़कें

ट्रेनिंग फीस लौटाई जाए

यह भी पढ़ें: यूपी में 13 कानूनों में बदलाव, योगी सरकार का बड़ा कदम

पारदर्शी फीस संरचना लागू हो

यह भी पढ़ें: Basti Press Club Election 2025 Full Voter List: प्रेस क्लब बस्ती के चुनाव में सभी 142 वोटर्स की लिस्ट देखें यहां

शिकायत निवारण व्यवस्था बने

प्रशासनिक व्यवहार में सुधार हो

इस पूरे मामले पर Bhartiya Basti ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पक्ष जानने की कोशिश की. हमने B.M. Dixit, Director से फोन पर बातचीत करनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।