वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण की बड़ी योजना, 56 करोड़ खर्च और मोटा मुआवजा मिलेगा

वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण की बड़ी योजना, 56 करोड़ खर्च और मोटा मुआवजा मिलेगा
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण की बड़ी योजना, 56 करोड़ खर्च और मोटा मुआवजा मिलेगा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी जिले में बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण की बड़ी योजना तैयार की है. अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना के पूरा होते ही जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और लोगों को सुगम यातायात मिलेगा. वर्तमान में विभाग की टीम इस योजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बना रही है. इसके साथ ही क्षेत्र का सर्वे कार्य भी लगातार चल रहा है.

मकान और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

चौड़ीकरण के दौरान कई घर और जमीन इस योजना के अंतर्गत आएंगे. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लगभग 20 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में खर्च किए जाएंगे. सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देकर उनकी परेशानी दूर की जाएगी, जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.

मंडुवाडीह से कलेक्ट्री फार्म तक नई सड़क

योजना के अंतर्गत मंडुवाडीह चौराहे से कलेक्ट्री फार्म तक लगभग 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क को निर्मित किया जाएगा. वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई मात्र 7 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 26 मीटर किया जाएगा. चौड़ी सड़क तैयार हो जाने से यहां से गुजरने वाले वाहनों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी–आजमगढ़ का सफर अब बनेगा आसान, 15 KM नई रेल लाइन को हरी झंडी

जमीन पर कब्जे और अतिरिक्त जगह की आवश्यकता

मंडुवाडीह से कलेक्ट्री फार्म के बीच सड़क के दोनों किनारे लोक निर्माण विभाग की लगभग 50 से 60 मीटर जमीन मौजूद है. परंतु, इस पर कई जगह लोगों ने कब्जा कर रखा है. विभाग की योजना है कि सड़क के दोनों तरफ से 10-10 फीट जगह लेकर चौड़ीकरण का कार्य किया जाए.

यह भी पढ़ें: Basti Press Club चुनाव 2025 दिलचस्प, 6 पदों के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन, देखें पूरी लिस्ट

परियोजना की लागत और बजट

इस पूरी योजना पर 56.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें 26.51 करोड़ रुपये बिजली शिफ्टिंग पर, 20 करोड़ रुपये जमीन और मकान मालिकों के मुआवजे पर तथा 10 करोड़ रुपये सिविल कार्यों पर खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

कलेक्ट्री फार्म बनेगा प्रमुख चौराहा

लहरतारा, मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर और बीएचयू जाने वाले सभी रूट जब कलेक्ट्री फार्म से जुड़ जाएंगे, तो यह चौराहा वाराणसी का सबसे बड़ा चौराहा बन जाएगा. यहां से होकर रिंग रोड और मोहनसराय की सिक्सलेन सड़क भी गुजरने वाली है, जिससे यह और ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाएगा.

रिंग रोड और सिक्सलेन से होगा सीधा जुड़ाव

नई योजना के अंतर्गत कलेक्ट्री फार्म चौराहा सीधे बौलिया से मोहनसराय तक निर्मित हो रही 13 किलोमीटर लंबी और 52 मीटर चौड़ी सिक्सलेन सड़क से जुड़ जाएगा. इसके अतिरिक्त, यहां से रिंग रोड तक 8.5 किलोमीटर लंबी सड़क भी 26 मीटर चौड़ाई में तैयार की जाएगी. इस कनेक्टिविटी से ट्रैफिक जाम में कमी आएगी और यात्रा में समय की बचत भी होगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।