Basti Press Club चुनाव 2025 दिलचस्प, 6 पदों के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन, देखें पूरी लिस्ट

Press Club Basti Election 2025

Basti Press Club चुनाव 2025 दिलचस्प, 6 पदों के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन, देखें पूरी लिस्ट
press club basti elections 2025

Press Club Basti Election 2025: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में प्रेस क्लब चुनाव 2025 के लिए नामांकन पहले दिन 6 पदों के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अभी तक की स्थिति के अनुसार संरक्षक पद के लिए 1, अध्यक्ष पर 2, महामंत्री के लिए 1, उपाध्यक्ष पर 1, संप्रेक्षक 1 और सदस्य कार्यकारिणी के लिए कुल 7 लोगों ने नामांकन किया है.

प्रेस क्लब के चुनाव अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय और सलामुद्दीन कुरैशी ने नामांकन किया है.

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर वीके वर्मा मैदान में हैं. इसके साथ ही महामंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार तिवारी, संप्रेक्षक पद हेतु वशिष्ठ कुमार पांडेय ने नामांकन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी–आजमगढ़ का सफर अब बनेगा आसान, 15 KM नई रेल लाइन को हरी झंडी

सदस्य कार्यकारिणी के लिए जिन सात लोगों ने नामांकन किया है उसमें राघवेंद्र प्रसाद मिश्र, सैय्यद जीशान हैदर रिजवी, बिपिन बिहारी तिवारी, इमरान अली, राजेंद्र कुमार उपाध्याय, संतोष तिवारी और राजेश कुमार पांडेय शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में डॉक्टरों ने किया बड़ा कमाल, कम उम्र की बेटी की पित्त की थैली से निकली पथरी

प्रेस क्लब के संरक्षक पद के लिए प्रकाश चंद्र गुप्ता ने नामांकन किया है. 

यह भी पढ़ें: विकासशील उद्योग व्यापार एसोसिएशन युवा शाखा के पदाधिकारी घोषित

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti