लखनऊ के बाद अब इन 4 जिलों में चलेगी डबल डेकर बस, इन कंपनियों को मिला बस बनाने का टेन्डर

लखनऊ के बाद अब इन 4 जिलों में चलेगी डबल डेकर बस, इन कंपनियों को मिला बस बनाने का टेन्डर
लखनऊ के बाद अब इन 4 जिलों में चलेगी डबल डेकर बस

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राज्य की पहली डबल.डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा लॉन्च की गई है। मख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए इस डबल.डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा में टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा भी की है। लखनऊ से पांच बडे़ शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए टेंडर किए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही, किराया भी अन्य से कम रहेगा।

एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा। 20 बसें खरीदी जानी हैं, जिसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसों के बेहतर संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर रूट पर कुल 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग कंपनियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी,

यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में बन रहा महादेव कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा काम

ताकि बसें निर्बाध रूप से चलाई जा सकें। इसके लिए जल्द ही टेंडर किए जाएंगे। रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 150-200 किलोमीटर तक चल सकेगी। बस की दोनों मंजिलों पर कुल 65 सीटें होंगी। आम बसों में 52 सीटें होती हैं। सीटें बढ़ने और डीजल के मुकाबले कम लागत की वजह से इनका किराया भी कम किया जा सकता है। इस पर भी मंथन हो रहा है। बसों की खरीदारी का काम तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नया शहर बसाने की प्लानिंग शुरू, 12,618 बीघे जमीन होगी एक्वायर, 3 साल में पूरा होगा काम

इसके बाद इनको सड़कों पर उतारा जाएगा। खास बात है कि पहली बार रोडवेज के बेड़े में डबलडेकर बसों को शामिल किया जा रहा है। अभी बेड़े में करीब 12 हजार बसें हैं। इसमें तीन हजार अनुबंधित व बाकी रोडवेज की बसें हैं। रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। इन बसों को लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में बनेगी 30 किलोमीटर लंबी नई सड़क, इस Expressway से होगा सीधा कनेक्शन, इन जिलों को होगा फायदा

सूत्र बताते हैं कि इन बसों को लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा। प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन भी एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रहा है।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

UPSRTC: यूपी में इस डिपो की 430 बसें आवंटित, इन रूटों पर होगा संचालन
यूपी के इस गाँव के लड़के ने कर दिया कमाल, पहले ZOMATO में करता था delivery बॉय का काम
UP के बस्ती में अनार जूस के नाम पर पिला रहे केमिकल? वीडियो वायरल तो हुई शिकायत
Aaj Ka Rashifal 23rd November 2024: तुला, मकर, धनु, मीन, वृषभ, सिंह, कुंभ, मेष,कर्क, कन्या, मिथुन, वृश्चिक का आज का राशिफल
यूपी में चौक घाट से रिंग रोड तक बनेगा एलीवेटेड फ्लाइओवर, लखनऊ, गोरखपुर आने वाले वाहनों के लिए बनेगा वैकल्पिक मार्ग
यूपी में हाईवे के किनारे 55 फीट के दायरे के टूटेंगे मकान, चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी
गोरखपुर- वाराणसी के फोर लेन हाईवे को नये साल पर मिल सकती है हरी झंडी, इन जिलों को होगा फायदा
यूपी के गोरखपुर में इस जगह बनेगा इन्डस्ट्रीयल कॉरिडोर, 17 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
Aaj Ka Rashifal 22nd November 2024: धनु, मीन, वृषभ, तुला, मकर, कर्क, कन्या, मिथुन ,सिंह, कुंभ, मेष, वृश्चिक का आज का राशिफल
यूपी के बाराबंकी में बन रहा महादेव कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा काम