यूपी में रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट होने पर ही प्लेटफार्म पर जाने की मिलेगी परमिशन
-(1).png)
प्रदेश में भारतीय रेलवे ने सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया दिशा निर्देश जारी किया है, इस परिवर्तन का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर भयंकर भीड़ को काबू करना और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना इसलिए यह फैसला लिया जा चुका है.
नए भारत का नया स्टेशन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जंक्शन का विकास होने के बाद रेलवे यात्रियों को जहां तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेगी तो वही दूसरी तरफ एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा जंक्शन पर भीड़भाड़ और लापरवाही को काबू करने के लिए भविष्य में और वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का आगमन 30 मिनट पूर्व अनाउंसमेंट के बाद ही यात्रीगण प्लेटफार्म पर जा पाएंगे. यह बदलाव सिर्फ प्रयागराज जंक्शन में ही नहीं अपितु विकास कार्य किया जा रहे उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर, खजुराहो, कानपुर सेंट्रल और झांसी रेलवे स्टेशनों पर या नियम लागू करवाया जाएगा.
प्रयागराज जंक्शन के विकास के बाद अगस्त माह 2023 में शुरू करवाया गया था इस समय सिविल लाइन साइड में 70 फ़ीसदी से अधिकतर काम करवाया जा चुका है. जनवरी और फरवरी 2027 तक जंक्शन का पुनर्विकास कार्य पूरा होने का पूरी आशंका जताई गई है इस निर्माण कार्य की कुल लागत लगभग लगभग 960 करोड रुपए की राशि खर्च किए जाएंगे.
विकास होने के बाद प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े
इस दो मंजिला इमारत में रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स, फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगे. अब यात्रियों के साथ-साथ आम शहर के लोग भी इसमें प्रवेश कर पाएंगे. उसके बाद प्रवेश कक्ष में चेकिंग होने के बाद 72 मीटर चौड़े कानकोर्स पर केवल रेलवे यात्रीगण को ही प्रवेश की अनुमति करवाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जिस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेन का अनाउंसमेंट करवाया जाएगा उसमें यात्रियों को कानकोर्स से संबंधित प्लेटफार्म पर टिकट देखने के बाद अंदर जाने दिया जाएगा.