यूपी के इस जिले में इन 6 रूटों पर अब नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

यूपी के इस जिले में इन 6 रूटों पर अब नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
यूपी के इस जिले में इन 6 रूटों पर अब नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

यूपी के रायबरेली में अनियंत्रित वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर नये नियमों से ई.रिक्शा चालक अब परेशान दिखने लगे हैं। शहरवासियों को जाम से राहत दिलवाने के साथ बढ़ते सड़क हादसे रोकने के लिए ई-रिक्शा के संचालन पर नकेल कसेगी। ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी रोकने के लिए इनके संचालन के लिए छह रूट निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित रूटों के इतर अन्य किसी मार्ग पर ई-रिक्शा संचालित होता मिलने पर मौके पर ही संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।

शुक्रवार से इसका अनुपालन पूरी सख्ती के साथ लागू कराया जाएगा। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर बृहस्पतिवार को ई-रिक्शा संचालन के लिए छह रूटों का निर्धारण कर दिया गया है। अब इनका संचालन निर्धारित रूटों पर ही होगा। यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि इसके साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए संचालित यातायात माह में नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चला कर वाहन चालकों को जागरूक भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

जिले में विभिन्न रूटों पर सात हजार से अधिक ई-रिक्शा दौड़ते हैं। इनकी सर्वाधिक संख्या शहरी इलाके में है। शहर की सड़कों के साथ ही हाईवे व गलियों में बेतरतीब से दौड़ते ई-रिक्शा देखे जा सकते हैं। इस कारण शहर से जुड़े हर मार्ग पर आए दिन लोगों को जाम की परेशानी से भी जूझना पड़ता है। इसके साथ ही निर्धारित से अधिक संख्या में सवारी बैठाने के कारण ई-रिक्शा पलटने के कारण होने वाले सड़क हादसे भी परेशानी का सबब बनते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी

वहीं स्टेशन के लिए ई.रिक्शा नहीं चलने को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर सामग्री लेकर चलने वाले को ठेला का सहारा लेना पड़ा, लगातार लोग पैदल परेशान होते देखे जा रहे थे। इससे बेहतर होगा कि ई.रिक्शा का रोड रूट बनाकर संख्या निश्चित कर दी जाए। ऐसा करने से जाम से भी राहत मिलेगी और जाम भी नहीं लगेगा। ई.रिक्शा पर पूरी तरह से पाबंदी लगने पर व्यवस्था ज्यादा बिगड़ जाएगी। ई. रिक्शा चालकों के रोजगार पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में जहां भी कोर्ट का होगा आदेश उस जमीन पर कराएंगे खुदाई ?

अब इन रूटों पर ही दौड़ सकेंगे ई-रिक्शा

- सिविल लाइंस से बस स्टाप, लालगंज तिराहा से राजघाट तक।
- राजघाट से लालगंज तिराहा, बस स्टाप, रेलवे स्टेेशन से रतापुर चौराहा तक।
- त्रिपुला से जहानाबाद, बस स्टाप, लालगंज तिराहा तक।
- मामा चौराहा से बरगद चौराहा, कलेक्ट्रेट, डिग्री कॉलेज, इंदिरा नगर, पुलिस लाइंस चौराहा तक
- डिग्री कॉलेज से सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, घंटाघर तक
- सारस चौराहा से घोसियाना, बेलीगंज, मधुबन मार्केट, रामकृपाल तिराहा, घंटाघर, जहानाबाद, रेलवे स्टेशन तक।

यह भी पढ़ें: यूपी की राजधानी लखनऊ की दिन भर की बड़ी खबर

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले की 15 कॉलोनियां शामिल होंगी नगर निगम में, मिलेंगी यह सुविधा
यूपी में हाईवे से कनेक्ट होगा यह टाउनशिप, इस मार्ग से जुड़ेंगे गाँव
यूपी में इन तारीखों को बदलेगा मौसम, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले !
यूपी के बस्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूला, मांगने पर दिया धमकी
यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर होगा 100 ट्रेनों का स्टॉप
यूपी के इस ज़िले में भूमि अधिग्रहण में तेजी, इन 25 गाँव के लोगो को मिलेगा पूरा मुआवज़ा
अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी