बस्ती में साफ-सफाई पर एक्शन मोड में डीएम, वार्ड 10 में दिए तत्काल सुधार के निर्देश
-(1)1.png)
यूपी में नगर निगम, नगर पालिका और शासन ने नालियों की सफाई में कमी मिलने पर सख्त निर्देश जारी किया है. नाली सफाई के दौरान निकले कीचड़ को ही दिन में सड़क से हटाना अनिवार्य होगा. जिसमें अधिकारियों को सुबह और शाम फील्ड जांच का निर्देश भी दिया गया है.
ताजा घटनाक्रम के साथ-साथ दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने साफ सफाई जागरूकता को लेकर हर जिले में सख्त निर्देश जारी किया है. हाल में ही कुछ दिनों में बारिश के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि सड़क के किनारे जमा हुआ कीचड़ बारिश के दौरान वापस नालियों में बह गया जिसको लेकर काम बेकार और बढ़ गया स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं. नगर पालिका ने सफाई खत्म होने के बाद भी उस दिन ही कीचड़ हटाने का दिशा निर्देश दिया था. इसी बीच बस्ती जिले के जिलाधिकारी और जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अतिरिक्त गलियों तक साफ सफाई करके समुचित व्यवस्था की जाए. आगे उन्होंने कहा है की गलियों और आसपास की नालियों की जानकारी, साफ सफाई की शिकायत का प्रावधान स्थापित किया जाए. सही समय पर नाली की सफाई, बार-बार बढ़ने वाली सफाई और गंदगी का तुरंत निजात, बढ़ाते पानी के बहाव और मलेरिया डेंगू आदि बीमारी के खतरे को कम करना अति ही आवश्यक होगा.
समय सीमा के अंतर्गत धीमी प्रगति
जिसमें अधिकारियों को वास्तविक नियंत्रण समय पर कार्य न होने पर वेतन कटौती स्पष्ट प्रमाण के साथ करवाई किया जाएगा. जिलाधिकारी रवीश कुमार ने कहा है कि शहर के सफाई विभाग और प्रशासन नालियों की सफाई में कमी के प्रति सजग दिखाई दे रहा है. जिसमें निरीक्षण दंडात्मक कम तथा समय सीमा स्पष्ट है लेकिन उनका प्रभाव राहत तक अभी सीमित है जब तक ठेकेदार और जिम्मेदार ईमानदारी से कार्य नहीं करेंगे सरकारी टीम और जिला प्रशासन हमेशा आवश्यक और औचक निरीक्षण करेगी. जिसमें दो दिनों में पूरे शहर की नालियों का सर्वे करके रिपोर्ट देने का दिशा निर्देश दिया है प्रत्येक नाली को नियमित सफाई और दिन में निकले कीचड़ को तत्काल हटाने का अनिवार्य रूप से करवाना जरूरी है. जिसमें बारिश के बाद जहरीले कीचड़ सड़कों पर फैल रहा है और वापस नालियों में जाकर काम को बेकार कर दे रहा है जिससे सफाई का असर बेकार हो गया है. जिसमें प्रारंभिक निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन तैयारी अधूरी ही रही है.