यूपी में रेलवे यहा बनाएगा नया ओवरब्रिज, जारी हुए करोड़ों रुपए

यूपी में रेलवे यहा बनाएगा नया ओवरब्रिज, जारी हुए करोड़ों रुपए
Uttar Pradesh News

यूपी में रेलवे लाइन पर नया ओवर ब्रिज निर्माण किए जाने की भव्य तैयारी की जा रही है जिसमें वृहद स्तर पर ट्रैफिक जाम कम हो और आवागवन सुगम हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिले. जिसका मुख्य उद्देश्य जाम मुक्त प्रमुख वाहनों तथा ग्रामीणों को रोजाना राहत मिल पाए फाटक बंद रहने से होने वाले दुर्घटनाओं और यात्रियों की इस असुविधा को खत्म किया जाएगा. 

ट्रैफिक और दुर्घटना की संभावना दोनों कम

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए यूपीसीडा उत्तर प्रदेश सेतु निगम को 22 करोड रुपए की धनु राशि पहले किस्त में ही जारी कर दिया है जिसमें शेष राशि तीन किस्त में दिए जाने की योजना की गई है सेतु निगम ने टेंडर प्रक्रिया की अब तैयारी कर रही है ओवर ब्रिज निर्माण से दिल्ली, संभल और मुरादाबाद की तरफ से बिजनौर आने-जाने वाली लोगों को नगर में जाने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी जिसमें समय और दूरी की बचत के साथ-साथ फाजलपुर रेलवे फाटक पर लगने वाला तमाम जाम से राहत मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में बनेंगी यह 8 सड़के, होंगी ईको फ़्रेंडली

अब औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फेस टू और फेस 3 की फैक्ट्री को कनेक्ट करने के लिए राजधानी दिल्ली और लखनऊ लाइन पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिसमें 91 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी जो चार किस्त में जारी करवाया जाएगा इसके लिए अब उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को कार्यदायी संस्था का निर्माण करवाया जाएगा जिसमें यूपीसीडा अब पहली बार किस्त के 22 करोड रुपए की धनराशि जारी हो चुका है सेतु निगम के निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया तैयारी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड के लिए बड़ी राहत! कैबिनेट में BIDA रेगुलेशन को मंजूरी, जानिए क्या-क्या होगा फायदा

ग्रामीण और शहरी कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार

इस निर्माण कार्य को लेकर रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज निर्माण करवाए जाने की मांग बेहद पुरानी हो चुकी है जिसकी मांग औद्योगिक इकाइयां काफी लंबे समय से अपील कर रही थी मगर पिछले कई सालों से जुलाई माह में इस निर्माण कार्य को लेकर धरातल पर उतर जाएगा यूपीसीडा के बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार, सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुशवाह, रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नवीन पाल, सेतु निगम की गाजियाबाद इकाई की सहायक अभियंता जफर रजा ने मौके पर आकर रेलवे लाइन को देखा था.

यह भी पढ़ें: UP कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वांचल-आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना को मिली मंज़ूरी, LDA को मिली ज़िम्मेदारी

जिसमें अपने रिपोर्ट तैयार कर यूपीसीडा को भेजी गई थी ओवर ब्रिज निर्माण से जहां पर फेस टू और फेस 3 औद्योगिक इकाइयों के बीच में कनेक्टिविटी बढ़ेगी वहीं राजधानी दिल्ली हाईवे से दिल्ली और मुरादाबाद की दिशा से धनोरा, बिजनौर, बछरायूं, चांदपुर आने-जाने के लिए लोगों को नगर में जाने की आवश्यकता अब नहीं पड़ेगी. अब लोग पर ब्रिज से ही निकल जाएंगे जिसके साथ-साथ ही उनका हर समय बंद मिलने वाले फाजलपुर फाटक और इंदिरा चौक तथा चौपला के जाम में भी फसने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा श्रमिकों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन महिलाओं ने खुद बनाया पुल, गाँव वालों को भी मिला लाभ

On