यूपी के इस शहर में बनेंगी यह 8 सड़के, होंगी ईको फ़्रेंडली

यूपी के इस शहर में बनेंगी यह 8 सड़के, होंगी ईको फ़्रेंडली
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसका मुख्य उद्देश्य शहरों में पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ सुविधाजनक सड़क नेटवर्क को तैयार करना अब जमीनी हकीकत के रूप में बदल जाएगा आईए इसको पूरा विस्तार रूप से जानते हैं कि सरकार की क्या मनसा है.

अब योजना से मिलेंगे लाभ

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना सीएम ग्रिड के अंतर्गत निर्माण होने वाली आठ सड़क इको फ्रेंडली की जाएगी जिसमें प्रशिक्षण लेने के लिए निगम अधिकारी पुणे और बेंगलुरु पहुंचे हैं दोनों शहरों में इको फ्रेंडली सड़क निर्माण किया जाएगा. एक अधिकारी के मुताबिक वाहन के अलावा लोग पैदल और साइकिल से भी चल सकेंगे जिसमें इस तरह की सड़क निर्माण की जाएगी सड़क के दोनों तरफ हरियाली ही हरियाली होगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या को मिलेगा नया बाईपास, सीगॉल इंडिया को 35.40 KM सड़क निर्माण का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

इस परियोजना के अंतर्गत पहले चरण में ही हिडन एयर फोर्स स्टेशन से मोहन नगर बस स्टैंड तक शेषनाग द्वार से हिडन एयर फोर्स स्टेशन तक निर्माण कार्य करवाया जाएगा और दूसरे चरण में इंदिरापुरम में 5 और कौशांबी में एक सड़क निर्माण की जाएगी. अब इस योजना की अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी यूरिडा निगरानी करवाया जा रहा है यूरिडा ने निर्माण विभाग टीम के मुख्य अभियंता एन के चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्य टीम को पुणे और बेंगलुरु भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में CRIF फंड से 10 बड़े पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा

स्मार्ट और फूल डेप्थ तकनीक

इस निर्माण कार्य योजना को लेकर दोनों शहर में सीएम ग्रिड की सड़क इको फ्रेंडली होगी सड़क पर वाहन चालकों के साथ-साथ और फिर साइकिल से चलने वाली लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा इस दौरान निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने कहा है कि पुणे में सीएम ग्रिड की सड़क का निरीक्षण किया जा चुका है बेंगलुरु में दिन रविवार और शुक्रवार को प्रशिक्षण लेकर सड़कों को देखा जाएगा आगे उन्होंने कहा है कि पुणे और बेंगलुरु के तर्ज पर गाजियाबाद की सड़क पर निर्माण कार्य करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड के लिए बड़ी राहत! कैबिनेट में BIDA रेगुलेशन को मंजूरी, जानिए क्या-क्या होगा फायदा

इस दौरान काला पत्थर रोड बालाजी मंदिर से कावेरी मार्ग तक, काला पत्थर रोड कस्तूरबा गांधी मार्ग से मनोज पांडे मार्ग तक, काला पत्थर रोड सुशीला नय्यर मार्ग से शहीद कैप्टन मनोज पांडे तक और सुशीला नय्यर मार्ग का निर्माण किया जाएगा. जिसमें आगे मुख्य अभियंता ने कहा है कि सड़क के पर्यावरण को अनुकूल बनाया जाएगा जिसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन से चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे इलेक्ट्रिक बस का संचालन भी सड़क पर ही किया जाएगा इनके लिए इलेक्ट्रिक बस शेल्टर बनाए जाएंगे सड़क पर साइकिल ट्रैक और पैदल राहगीर के लिए फुटपाथ स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी की कृष्णप्रिया ने नेपाल में लहराया भारत का परचम, ताइक्वांडो में जीते गोल्ड-सिल्वर

On