यूपी में गोमती नदी पर बनेगा पुल, जल्द शुरू होगा काम

यूपी में गोमती नदी पर बनेगा पुल, जल्द शुरू होगा काम
यूपी में गोमती नदी पर बनेगा पुल, जल्द शुरू होगा काम

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित सुल्तानपुर शहर के गोलाघाट क्षेत्र में गोमती नदी पर जल्द ही एक नया दो लेन का पुल निर्मित किया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग 37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सेतु निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जैसे ही टेंडर और जरूरी औपचारिकताएं पूरी होंगी, निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. 

इस नए पुल के निर्मित होने से शहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी. वर्तमान में हर रोज जाम की स्थिति बनी रहने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में समय व्यर्थ करना पड़ता है, नौकरी पेशा व अन्य नागरिकों को जाम के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अब गाड़ी की रफ्तार की तेज तो तुरंत होगा चालान

इस निर्माण से यातायात होगा सुगम

सरकार ने ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए इस पुल की मंज़ूरी दी है. सेतु निगम की टीम ने पुल निर्माण स्थल का जांच कर नक्शे को अंतिम रूप दे दिया है. अब मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया में लगभग एक महीने लग सकते है. इसके बाद पुराने और वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे पुल के बीच में नया दो लेन पुल निर्मित किया जाएगा. वर्तमान पुल से हर रोज लगभग 10 हजार लोग सफर करते हैं. सुबह-शाम के समय जब दोपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या ज्यादा हो जाती है, तो लंबा जाम लग जाता है. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस को हर दिन मशक्कत करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा ग्रिन कॉरिडोर

शहर को मिलेगा बड़ा लाभ 

पुल के निर्मित होने के बाद शहर से बाहर जाने वाले वाहन नए पुल से निकल सकेंगे, इसके अतिरिक्त शहर में आने वाले वाहन पुराने पुल से प्रवेश करेंगे. इससे गोलाघाट पर हर दिन लगने वाला जाम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. साथ ही टेढ़ुई तक फोरलेन सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया है, जो ट्रैफिक को और आसान बनाएगा. सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ए.के. श्रीवास्तव ने इस विषय पर जानकारी दी है कि "इस निर्माण के लिए 13.70 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी."

यह भी पढ़ें: यूपी में इन प्रस्ताव को मंजूरी, खर्च होंगे 21 हजार करोड़ रुपए, देखें लिस्ट

On