यूपी के इस जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, सरकार की मंज़ूरी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित फिरोजाबाद जिला अब इंडस्ट्री का बड़ा हब बनने वाला है. यहां कई औद्योगिक प्रोजेक्ट तेजी से शुरू किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जानकारी दी है कि जिले के अलग-अलग इलाकों में मिनी इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जा रहे हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
कहां-कहां बन रहे हैं मिनी इंडस्ट्रियल ज़ोन
सिरसागंज तहसील के गांव उरावर हस्तसर्फ और टूंडला तहसील के गांव रधऊ मुस्तकील में छोटे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं. सिरसागंज में 10.49 एकड़ और टूंडला में 19.46 एकड़ जमीन औद्योगिक उपयोग के लिए चुनी गई है.
इन दोनों जगहों पर बाउंड्री वॉल और जमीन समतल करने का कार्य शुरू हो गया है. सरकार ने उरावर के लिए 3.91 करोड़ और रधऊ के लिए 4.92 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. यह राशि यूपीएसआईडी (UPSIDA) को दी जा चुकी है जो निर्माण कार्य करा रही है.
तहसील जसराना के गांव देवा में 339.89 एकड़ भूमि पर बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया निर्मित कराने की योजना है. इसी तरह सिरसागंज तहसील के शाखा गांव में 23.65 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्री लगाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
प्लेज पार्क और बायोगैस प्लांट भी
सिरसागंज क्षेत्र में 14 एकड़ जमीन पर प्लेज पार्क निर्मित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. इसके अतिरिक्त फिरोजाबाद तहसील में 40 करोड़ की लागत से बायोगैस प्लांट भी लगाया जा रहा है. सिरसागंज में ही 27 करोड़ के निवेश से मिल्क प्रोडक्ट से जुड़ी फैक्ट्रियों की स्थापना किया जाएगा.
रोजगार बढ़ेगा, जिले को होगा लाभ
इन सब योजनाओं से जिले में नई इकाइयों का निर्माण होगा, जिससे आर्थिक विकास के साथ-साथ युवाओं को नौकरी और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. फिरोजाबाद अब सिर्फ चूड़ी उद्योग तक सीमित नहीं रहेगा, अब नई इंडस्ट्रियों के साथ यह जिला विकास में बढ़ोतरी करेगा