वाराणसी में नमो घाट का रास्ता होगा चौड़ा साथ में बनेगा पुल

वाराणसी में नमो घाट का रास्ता होगा चौड़ा साथ में बनेगा पुल
वाराणसी में नमो घाट का रास्ता होगा चौड़ा साथ में बनेगा पुल

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी शहर में गंगा नदी पर राजघाट पुल के निकट एक नया रेल और सड़क पुल निर्मित कराने की योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान इस परियोजना से जुड़ी तमाम चुनौतियों पर चर्चा की गई. सबसे ज्यादा जोर नमो घाट तक सड़क मार्ग को बेहतर और चौड़ा करने पर दिया गया, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को ज्यादा सुविधा मिल सके और क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके.

यह निर्णय मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद सामने आया. अधिकारियों ने बताया कि नया पुल मौजूदा मालवीय पुल से करीब 50 मीटर की दूरी पर निर्मित किया जाएगा. जो शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और मजबूत बनाने में सहायक रहेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, सरकार की मंज़ूरी

रेलवे विभाग ने जानकारी दी कि इस पुल को निर्मित कराने के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और उम्मीद है कि नवंबर तक इसका ठेका भी फाइनल कर दिया जाएगा. परंतु निर्माण के रास्ते में कुछ चुनौतियां भी हैं. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि नए पुल का रास्ता मौजूदा सड़क मार्ग से टकरा रहा है, जिस कारण सड़क को मोड़ना जरूरी हो गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रिंग रोड के बड़े हिस्से का निर्माण होगा शहर में

यातायात को बिना बाधित किए इस समस्या का समाधान करने के लिए 4 अलग-अलग वैकल्पिक रास्तों की पहचान की गई है. इन सभी विकल्पों की जांच की जाएगी और फिर रेलवे निश्चित करेगा कि कौन सा रास्ता सबसे उपयुक्त है. इसके साथ ही जीटी रोड के किनारे की कुछ जमीनों को लेकर भी चर्चा हुई, जिनका इस्तेमाल पुल को निर्मित कराने में हो सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अब गाड़ी की रफ्तार की तेज तो तुरंत होगा चालान

इस पर एसडीएम सदर अमित कुमार ने जानकारी दी है कि जमीन अधिग्रहण की कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि जितनी भी ज़रूरत की ज़मीन है, वो पहले से ही सरकार के पास मौजूद है. ये ज़मीनें रक्षा विभाग, रेलवे व राज्य सरकार के नियंत्रण में हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में गोमती नदी पर बनेगा पुल, जल्द शुरू होगा काम

इसके अतिरिक्त डार्ट ब्रिज को भी इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत चौड़ा किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि डार्ट ब्रिज को अब 6 लेन तक विस्तार दिया जाएगा जिससे बढ़ते ट्रैफिक को आसानी से नियंत्रित किया जा सके. ये काम भी नए पुल के साथ-साथ ही पुर्ण करने की योजना है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन प्रस्ताव को मंजूरी, खर्च होंगे 21 हजार करोड़ रुपए, देखें लिस्ट

On