कानपुर में बड़ी कार्रवाई, 4887 पेटी देशी शराब और 382 बियर कैन किए गए नष्ट
-(1).png)
यूपी में आबकारी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब को कब्जे में लिया गया है जिसमें अवैध शराब को बुलडोजर द्वारा नष्ट किया गया है जेसीबी का इस्तेमाल करते हुए बोतलों को पहले तोड़ा गया और फिर गड्ढे में गाढ दिया गया है. जिसमें आबकारी के अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कानूनी मंजूरी को लेकर शराब को बुलडोजर से कुचल कर ध्वस्त किया गया जो सुरक्षा और निगरानी की चुनौतियां बनी हुई थी.
अवैध शराब पर चला रोड रोलर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि 487 पेटी देसी और 382 बियर कैन पाया गया है जिसमें गोविंद नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब को नष्ट किया गया है इसमें जिलाधिकारी आबकारी टीम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है अब इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा अवैध शराब विरुद्ध अभियान का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है इस अभियान के दौरान कई लीटर से अधिक मात्रा में अवैध कई उत्पादन इकाइयां ध्वस्त की जा चुकी है. इस अभियान के दौरान नई तकनीकी और निगरानी प्रणालियों का उपयोग किया जा रहा है जिसमें राज्यपाल योजना को नागरिक जीवन की सुरक्षा तक जोड़ी जा रही है.
कई किलोग्राम अवैध शराब नष्ट की गई
कानपुर शहर में कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई कार्रवाई जिसमें शराब को विधिवत जब्त कर नष्ट कर दिया गया है. अब इस से अभियान से पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों पर रोक लगाने की नियत और क्षमता का स्पष्ट संकेत मिल पा रहा है. जिसमें नागरिक और अधिकारी को अवैध शराब के खिलाफ सजग तथा सहयोगी बने रहने की हिदायत दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि अवैध रूप के साथ बिक्री की जा रही अवैध शराब को पकड़ने पर शासन की तरफ से इसे नष्ट करने का दिशा निर्देश दिया गया है उसमें इस निर्देश का पालन किया गया है वही इन अवैध शराब के केसो का कोर्ट में निपटारा भी करवाया जा रहा है जिस समय अवैध शराब नष्ट की गई उसका बाकायदा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जा रही है. अब इस दौरान पुलिस विभाग के और आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मी मौजूद रहे.