पर्यावरण बचाने की पहल: LDA शिफ्ट करेगा 15 साल पुराने पेड़, हनुमान सेतु से हुई शुरुआत

पर्यावरण बचाने की पहल: LDA शिफ्ट करेगा 15 साल पुराने पेड़, हनुमान सेतु से हुई शुरुआत
Uttar Pradesh News

यूपी में ग्रीन कॉरिडोर में आ रही पुरानी पेड़ों को काटन की बजाय प्रत्यारोपित करने का फैसला लिया गया है अब जिसका उद्देश्य शहर के हरित ढांचे को बचाकर रखा जाएगा. जिसमें ग्रीन कॉरिडोर पर चल रहा निर्माण कार्य के दौरान करीब करीब 20 से 15 साल पुराना पेड़ों को प्रत्यारोपित किया जाएगा.

ग्रीन कॉरिडोर में पेड़ों का प्रत्यारोपण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास प्राधिकरण ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते में बाधा पैदा कर रहा पुराने पेड़ों को अब प्रत्यारोपित बड़े सावधानीपूर्वक किया जाएगा जिसमें परियोजना की जद में आ रहे यह पेड़ न सिर्फ कटने से बचेंगे. अपितु तो नए स्थान पर फल फूलकर लोगों को छाया देने का काम करेंगे. अब इस अभियान को हनुमान सेतु के पास से प्रारंभ की जाएगी जिसमें करीब करीब 15 साल पुराने पेड़ों को उनकी जड़ों समेत सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित करवा दिया जाएगा. जिसमें रिवर फ्रंट पर 21 पेड़ों को प्रत्यारोपित किया जाएगा. इस परियोजना के अंतर्गत चौड़ीकरण का निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है जिसमें इस रास्ते पर कुल 166 पुराने पेड़ मिल चुके हैं जिन्हें परियोजनाओं के चलते हटाया जाना अति ही आवश्यक है 

यह भी पढ़ें: कानपुर में बड़ी कार्रवाई, 4887 पेटी देशी शराब और 382 बियर कैन किए गए नष्ट

एक पर्यावरण मित्र पहल की शुरुआत

जिसमें अब इन पेड़ों को काटने की बजाय प्रत्यारोपित करने के संबंध में अभियंत्रण और उद्यान अनुभाग की टीम का कार्य योजना तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है जिसमें विशेषज्ञों द्वारा पेड़ और उन्हें प्रत्यारोपित किए जाने वाले स्थान का निरीक्षण करके रिपोर्ट मांगी गई है जिसके आधार पर अब इन पेड़ों को प्रत्यारोपित करने का काम प्रारंभ तीव्र गति से करवाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि प्रारंभ में 21 पेड़ों को क्रेन के माध्यम से उनके स्थान से रिवर फ्रंट पर सावधानीपूर्वक लाया जाएगा जिसमें उन्हें जड़ समेत प्रत्यारोपित आसानी से किया जा सकेगा. इस दौरान पेड़ों को उनकी जगह से दूसरे स्थान पर प्रत्यारोपित करने के लिए पिछले 6 महीनों से तैयारी जमकर चल रही है जिस जगह पर पौधे पनपने थे ठीक वैसे ही प्राकृतिक माहौल में नए स्थान पर तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में रेलवे यहा बनाएगा नया ओवरब्रिज, जारी हुए करोड़ों रुपए

On