एलडीए की बड़ी तैयारी: लखनऊ में 8 अगस्त से संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू

एलडीए की बड़ी तैयारी: लखनऊ में 8 अगस्त से संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू
Uttar Pradesh News

यूपी में विकास प्राधिकरण ने लोगों के लिए नीलामी का एक बेहतर अवसर है जिसमें आवासीय और व्यावसायिक भूमि खरीदा जाएगा पिछली बार की सफलता से अधिक और लोकेशन की विविधता इसे निवेश और विकास के लिहाज से आकर्षण बन चुका है समय पर पंजीकरण और शोध करना अति महत्वपूर्ण है. आगामी कुछ महीनो में ई नीलामी पोर्टल खोला जाएगा जिसमें अधिक से अधिक आवासीय और वाणिज्यिक भूखंड नीलामी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

जानिए कौन-कौन सी प्रॉपर्टी शामिल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महत्वपूर्ण खबर सामने आ चुकी है जिसमें बताया जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों के ई नीलामी आगामी कुछ महीनो से प्रारंभ की जाएगी जिसमें पहले एक महीने तक पंजीकरण कराने का भी लोगों को मौका मिलेगा. आगे बताया गया है कि एक बार फिर शहर के प्राइम लोकेशन पर व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों की ई नीलामी से बिक्री किया जाएगा. विकास प्राधिकरण का इस बार ई-आक्शन काफी खास माना जा रहा है. जिसमें कई वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंड और फ्लैट के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, नर्सिंग होम, होटल, स्कूल, फैसेलिटीज, मैरिज हॉल आदि भूखंड उपलब्ध होंगे. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर अगले दो दिन इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

नीलामी की प्रमुख जानकारियां अभी से

जिसमें इस माध्यम से संपत्ति खरीदने वाले इच्छुक लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि पिछली बार स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लेने के लिए बड़ी राहत दी थी जिसमें व्यावसायिक और आवासीय लखनऊ में संपत्तियों को नीलामी के जरिए विकास प्राधिकरण ने बेचने की योजना लॉन्च की थी. जिसको लेने के लिए पंजीकरण का प्रारंभ कई महीनो तक चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया की अपना पंजीकरण आसानी से करा सकेंगे. आगे आपको बता दे लखनऊ में तमाम संपत्तियां प्राइम लोकेशन पर मौजूद है. जिसमें शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की इन विभिन्न व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लोग ही ई आक्शन में बोली लगा कर ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: CM योगी आज करेंगे यूपी आम महोत्सव का शुभारंभ, प्रगतिशील बागवानों को मिलेगा सम्मान

On