CM योगी आज करेंगे यूपी आम महोत्सव का शुभारंभ, प्रगतिशील बागवानों को मिलेगा सम्मान
.png)
यूपी में राज्य सरकार के पहल से आम महोत्सव न सिर्फ आम की विविधता का उत्सव है अपितु किसानों को आंवदी पहचान, आय में वृद्धि, निर्यात क्षमता विकास, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया है. सरकार के उद्घाटन से इस प्रयास को तेज गति और उत्साह प्राप्त लोगों मिल पाएगा.
किसानो की आमदनी बढ़ाने का बड़ा माध्यम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार की अध्यक्षता में तीन दिवसीय आम महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया है जिसमें इस महोत्सव में देश भर के बागानों से चुनकर लाया गया 800 से अधिक वैरायटी के आम ऑन की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान मन मोह लिया है. जिसमें सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे बागवानों में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बावजूद भी तकनीकी का उपयोग कर शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें ढाई से 3 किलो के आम का किस्म देखकर आश्चर्य हो रहा है जो न केवल स्वाद में काफी अच्छे हैं अभी तो वैश्विक बाजार में भी प्रदेश की शान को बढ़ा रहे हैं.
वैश्विक बाजार में यूपी की छलक
आगे उन्होंने कहा कि आम महोत्सव न केवल किसानों की आमदनी को बढ़ाने एक माध्यम जरिया है अपितु प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है आम महोत्सव न केवल आम उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देगा अपितु बागवानों में औद्योगिक फसलों, आधुनिक तकनीकी तथा वैश्विक बाजारों के प्रति विश्वास जगाने का भी एक विकल्प है. डबल इंजन सरकार की डबल इंजन नीति ने औद्योगिक फसलों के निर्यात को कई गुना तक बढ़ाया गया है इस महोत्सव के माध्यम से दो देश के लिए आम का एयर कार्गो रवाना किया गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी ने बागवानों को बेहतर दाम दिलाने में मदद की है महत्व में सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया है राजधानी लखनऊ की दशहरी आम की बेहद तरीके से जानकारी लिया गया है.