यूपी के बस्ती में ड्रीम 11 से 1 करोड़ रुपए जीतने पर कितनी है पूरी सच्चाई ? सरकार ने कितना लिया टैक्स ?
Leading Hindi News Website
On
उत्तर प्रदेश के बस्ती में राकेश राना नाम का व्यक्ति रातो रात करोड़पति हो गया। बस्ती ज़िले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले गांव, परसपुरा. राकेश ने बताया कि 9 नवंबर को श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड का टी 20 मैच था. इसमें उसने भी लाखों लोगों की तरह ऑनलाइन गेमिंग पर 49 रूपया लगाया था।. जिन खिलाड़ियों पर उसने पैसा लगाया, उन्होंने अच्छा परफ़ॉर्म किया. इसलिए उसने भी गेम जीत लिया।
close in 10 seconds