यूपी के बस्ती में ड्रीम 11 से 1 करोड़ रुपए जीतने पर कितनी है पूरी सच्चाई ? सरकार ने कितना लिया टैक्स ?
उत्तर प्रदेश के बस्ती में राकेश राना नाम का व्यक्ति रातो रात करोड़पति हो गया। बस्ती ज़िले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले गांव, परसपुरा. राकेश ने बताया कि 9 नवंबर को श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड का टी 20 मैच था. इसमें उसने भी लाखों लोगों की तरह ऑनलाइन गेमिंग पर 49 रूपया लगाया था।. जिन खिलाड़ियों पर उसने पैसा लगाया, उन्होंने अच्छा परफ़ॉर्म किया. इसलिए उसने भी गेम जीत लिया।
राकेश एक प्राइवेट होटल में लगभग 14 सालों से मैनेजर के रूप में काम करता था। उसने बताया कि वो अक्सर ऑनलाइन गेमिंग खेला करता था. इस दौरान, उसने कई बार 1-2 हज़ार रुपये जीते हैं. लेकिन 9 नवंबर को जैसे ही उसके मोबाइल पर 1 करोड़ रुपये का मैसेज आया, वो तुरन्त खुशी से झूम उठा. उसने इस जीत का क्रेडिट उस होटल के डायरेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को भी दिया. क्योंकि इन लोगों ने उसे खेल को खेलने और ट्रिक समझने में काफी मदद की।राकेश ने आगे बताया कि इसके तुरंत बाद उसके खाते में 1 करोड़ रुपये आ गये. राकेश के मुताबिक़, सरकारी टैक्स कटने के बाद उसे कुल 70 लाख रुपये मिल गए हैं. ये खेल वो लगभग तीन सालों से ऑनलाइन गेमिंग पर खेल रहा था. इसमें वो क़रीब 1 लाख 95 हज़ार रुपये हार भी चुका है. राकेश ने बताया कि ये 70 लाख रुपये उसके जीवन में काम आएंगा। सरकार टैक्स कटने के बाद, उसे कुल 70 लाख रुपये मिल भी चुके हैं। इस खबर को पढ़ने के बाद देश का हर गेमिग बॉय इसी तरह से सफलता हासिल करने का प्रयत्न करेगा। इससे पहले की हम ख़बर पर आगे बढ़े आपको ये बता दें कि भारतीय बस्ती किसी भी ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा नहीं देता। आज देश में हर युवा ऑनलाइन गेमिंग का शिकार तेजी से हो रहा है।
इस प्रकार के आनलाइन गेम में आदत लगना जोखिम हो सकता है। राकेश राना पिछले डेढ़ साल से एक ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगा था कि कब उसे जीत मिलेगी और वह एक अच्छी रकम जीत पाएगा। इस चक्कर में वह लाखों रुपए हार भी गया मगर उसकी जिद ने उसे रुकने नहीं दिया और आखिरकार एक करोड़ रुपए जीतकर राकेश ने अपने सपने को साकार करते हुए इतिहास रच दिया।