यूपी में चारबाग, वाराणसी और गोरखपुर स्टेशन में होंगे बड़े बदलाव
पूर्वोत्तर रेलवे की तैयारी शुरू
उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी और गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों की संख्या को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले 5 वर्षों में पूर्वोत्तर रेलवे से संचालित ट्रेनों की संख्या लगभग दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में जोनल रेलवे ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
प्लेटफॉर्म और लाइनों का होगा विस्तार
रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इसके साथ ही नई लाइनें और पिट लाइन बढ़ाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. शहरी इलाकों और उनके आसपास नए टर्मिनल स्टेशन विकसित किए जाएंगे, जिससे ट्रेनों का संचालन बिना बाधा के हो सके.
गोमतीनगर और अन्य स्टेशनों पर काम तेज
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का दूसरा चरण लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द शुरू किए जाने की तैयारी है. वहीं ऐशबाग, बादशाहनगर और गोरखपुर स्टेशन पर भी निर्माण और सुधार कार्य तेजी से चल रहा है. इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है.
नई रेल लाइनों से मिलेगा सीधा लाभ
रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई नई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. खलीलाबाद से श्रावस्ती और बहराइच तक नई रेल लाइन को वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अतिरिक्त गोरखपुर मार्ग से बाराबंकी से छपरा तक करीब 425 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाने की योजना है.
तीसरी और चौथी लाइन की तैयारी
रेलवे ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चौथी लाइन बिछाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. कई क्षेत्रों में सर्वे और निर्माण कार्य चल रहा है. घाघरा घाट से बुढ़वल तक तीसरी लाइन का काम पूरा कर लिया गया है, जिसमें घाघरा नदी पर बना महत्वपूर्ण पुल भी शामिल है.
रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार अगले 5 वर्षों में इन सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन की क्षमता को दो गुना किया जाएगा. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. स्टेशन भवनों का विस्तार, प्लेटफॉर्म की संख्या में बढ़ोतरी और आधुनिक सुविधाओं के जरिए रेल यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने की योजना है.
उत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशन होंगे अपग्रेड
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, वाराणसी और अयोध्या समेत कुल दस स्टेशनों को आधुनिक बनाने की योजना बनाई गई है. इसमें दिल्ली, वाराणसी, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार और बरेली जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों पर बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।