UP के इस जिले में यह मार्ग 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा बंद
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) देवरिया के अनुसार, शासनादेश 20 नवंबर 2024 के तहत सलेमपुर–लार मार्ग और लार बाईपास के सुदृढ़ीकरण को स्वीकृति मिली थी. फिलहाल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में चैनेज 7.300 से 9.300 (लार बाईपास) तक सड़क को डिस्मेंटल कर ऊँचीकरण का कार्य कराया जाना है.
विभाग ने बताया कि निर्माण कार्य को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए तय अवधि में मार्ग को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इससे कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और भविष्य में लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके.
इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
मार्ग बंद रहने की अवधि में वाहन चालक निम्न वैकल्पिक रास्तों से आवागमन कर सकते हैं—
- रामजानकी मार्ग
- लार टाउन मार्ग
- शहीद कैप्टन आयुष्मान सिंह मार्ग
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर निकलें और वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।