UPSRTC: लाइव लोकेशन से देखें कहाँ पहुँची आपकी बस, जानें कब से मिलेगा यह फ़ायदा
मोबाइल एप से बदलेगा बस यात्रा का तरीका
यूपी रोडवेज अब डिजिटल व्यवस्था को मजबूत करने जा रहा है. इसके अंतर्गत यात्रियों को मोबाइल एप के जरिए बस की सीट पहले से बुक करने की सुविधा दी जाएगी. रेलवे की तरह अब बस यात्रियों को भी मनपसंद सीट चुनने का मौका मिलेगा, जिससे यात्रा और आरामदायक हो सकेगी.
लाइव लोकेशन से मिलेगी सटीक जानकारी
नई व्यवस्था के अंतर्गत रोडवेज बसों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. जीपीएस लगने के बाद हर बस की सही लोकेशन यात्रियों को उनके मोबाइल फोन पर दिखाई देगी. इससे यह पता चल सकेगा कि बस कहां तक पहुंची है और कितनी देर में बस स्टैंड पहुंचेगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल व्यवस्था लागू होने से बसों के संचालन में पारदर्शिता आएगी. बसों की निगरानी आसान होगी और समय पालन में भी सुधार होगा. यात्री घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड कर सीट बुक कर सकेंगे और यात्रा से पहले ही बस की स्थिति जान सकेंगे.
यूपीएसआरटीसी और मार्गदर्शी एप होंगे उपयोगी
यात्री यूपीएसआरटीसी, यूपी राही और मार्गदर्शी जैसे आधिकारिक मोबाइल एप डाउनलोड कर सीट बुकिंग के साथ-साथ बस की लाइव ट्रैकिंग भी कर सकेंगे. एप के जरिए यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन-सी बस किस समय नजदीकी बस अड्डे पर पहुंचेगी या पहुंच चुकी है.
बुजुर्ग और महिलाओं को होगा ज्यादा फायदा
इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को लंबे समय तक बस स्टैंड पर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. समय की बचत के साथ यात्रा भी ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी.
प्रमुख रूटों से होगी शुरुआत
परिवहन निगम की योजना है कि पहले चरण में जिले के प्रमुख मार्गों पर चलने वाली बसों को इस डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जाए. इसके बाद धीरे-धीरे सभी रूटों पर यह सुविधा लागू की जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका लाभ मिल सके. आरके त्रिपाठी द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि फरवरी से यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।