UPSRTC की नई सौगात: UP के इस जिले में 12 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा

UPSRTC की नई सौगात: UP के इस जिले में 12 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा
UPSRTC की नई सौगात: UP के इस जिले में 12 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित मेरठ जिले के मोदीपुरम और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए आने वाला नया साल राहत और सुविधा की सौगात लेकर आ रहा है. लंबे समय से सार्वजनिक परिवहन की कमी से जूझ रहे लोगों को अब प्रति दिन सफर के लिए बेहतर विकल्प मिलने वाला है. यह पहल विशेष रूप से उन गांवों और कस्बों के लिए फायदेमंद होगी, जो अब तक सीधे रोडवेज सेवा से नहीं जुड़ पाए थे.

ग्रामीण इलाकों तक पहुंचेगी रोडवेज सेवा

नए साल से टोल प्लाजा क्षेत्र से लेकर मवाना तक के रास्ते पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें चलने जा रही हैं. यह रूट सिवाया टोल प्लाजा से शुरू होकर कई गांवों और कस्बों से होते हुए मवाना तक पहुंचेगा. इस नई व्यवस्था से ग्रामीण यात्रियों को निजी साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

यात्रा होगी आसान और सुरक्षित

नई बस सेवा शुरू होने से रोज़मर्रा के यात्रियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा. अब लोगों को शहर पहुंचने के लिए बार-बार साधन बदलने की मजबूरी नहीं रहेगी. रोडवेज बसों के चलने से सफर सस्ता होगा, साथ ही ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक भी बनेगा.

यूपी के इस जिले में 1.5 करोड़ की लागत से बनेगी सीसी रोड, लोगों को मिलेगी राहत यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 1.5 करोड़ की लागत से बनेगी सीसी रोड, लोगों को मिलेगी राहत

कार्यक्रम में हुई घोषणा

इस नई सुविधा की जानकारी शनिवार को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान दी गई. कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ से जुड़े त्रैवार्षिक अधिवेशन में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र को नई बस सेवा की सौगात देने की घोषणा की.

योगी सरकार बस्ती जिले में बनाएगी नई कालोनी, जमीन का होगा अधिग्रहण यह भी पढ़ें: योगी सरकार बस्ती जिले में बनाएगी नई कालोनी, जमीन का होगा अधिग्रहण

सामाजिक कार्यक्रमों में भी रहे मौजूद

अधिवेशन के बाद परिवहन मंत्री एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने लोकतंत्र सेनानी मलखान सिंह भारद्वाज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला, डा. राजीव भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री का बुके देकर स्वागत किया.

यूपी के इस जिले में ठंड की वजह से इस क्लास तक स्कूल की  छुट्टी यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में ठंड की वजह से इस क्लास तक स्कूल की छुट्टी

रोज़ाना कई चक्कर, हजारों को फायदा

मंत्री के अनुसार, दोनों बसें मिलकर एक दिन में 4 से 8 चक्कर लगाएंगी. इस नए रूट से करीब 12 से अधिक गांव और दो कस्बे सीधे जुड़ जाएंगे. अनुमान है कि इस सेवा से लगभग दो लाख की आबादी को रोज़ाना आवागमन में सुविधा मिलेगी. नई रोडवेज बस सेवा से क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार और व्यापार के अवसरों तक पहुंच आसान होगी.

नए रूट का पूरा विवरण

बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने बताया कि नववर्ष से रोडवेज की दो बसें नियमित रूप से चलाई जाएंगी. ये बसें बेगमपुल से चलकर सिवाया टोल प्लाजा, भराला, पनवाड़ी, लावड़, मसूरी होते हुए मवाना तक जाएंगी. इसके बाद यही बसें वापस उसी मार्ग से बेगमपुल लौटेंगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।