Basti Mausam: बस्ती में ठंड का असर, कल इस क्लास तक बच्चों के स्कूल की छुट्टी

Basti Mausam: बस्ती में ठंड का असर, कल इस क्लास तक बच्चों के स्कूल की छुट्टी
Basti Mausam: ठंड के चलते कल इस क्लास तक के बच्चों की रहेगी स्कूल छुट्टी

बस्ती जिले में ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है. रविवार शाम को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में तापमान और गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा रहेगी.

इसी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 29 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा.

हालांकि दिन के समय तापमान 18 से 20 डिग्री तक रहने का अनुमान है, लेकिन सुबह की ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बस्ती में NH-27 पर चेकिंग, 14 वाहनों का चालान, एक ट्रक रोका गया यह भी पढ़ें: बस्ती में NH-27 पर चेकिंग, 14 वाहनों का चालान, एक ट्रक रोका गया

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है