बस्ती में NH-27 पर चेकिंग, 14 वाहनों का चालान, एक ट्रक रोका गया

बस्ती में NH-27 पर चेकिंग, 14 वाहनों का चालान, एक ट्रक रोका गया
बस्ती में NH-27 पर चेकिंग, 14 वाहनों का चालान, एक ट्रक रोका गया

बस्ती में यात्रीकर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर प्रवर्तन अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों, गन्ना लदे ओवरसाइज व ओवरहाइट ट्रैक्टर-ट्रॉली, कर बकाया और फिटनेस फेल जैसे मामलों में कुल 14 वाहनों का चालान किया गया. कर बकाया पाए जाने पर एक ट्रक को कप्तानगंज थाने में निरुद्ध कर दिया गया.

इसके अलावा एक दिन पहले फुटहिया चौकी क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई थी, जहां कर बकाया और फिटनेस फेल मामलों में तीन वाहनों को निरुद्ध किया गया और 9 वाहनों का चालान किया गया. इस कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है