योगी सरकार का बड़ा प्लान, 15 करोड़ श्रद्धालु, 450 CCTV, VIP प्रोटोकॉल खत्म

माघ मेला 2026

योगी सरकार का बड़ा प्लान, 15 करोड़ श्रद्धालु, 450 CCTV, VIP प्रोटोकॉल खत्म
योगी सरकार का बड़ा प्लान, 15 करोड़ श्रद्धालु, 450 CCTV, VIP प्रोटोकॉल खत्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में होने वाले माघ मेला-2026 की तैयारियों की समीक्षा अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में की. उन्होंने कहा कि माघ मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक क्षमता का प्रतीक है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित माहौल देना सरकार की प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार 15 से 25 लाख कल्पवासी होंगे और पूरे मेला काल में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. माघ मेला 3 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक 44 दिन चलेगा. मौनी अमावस्या जैसे बड़े स्नान पर्व पर एक ही दिन में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से समय पर काम पूरा करें. प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा. 31 दिसंबर 2025 तक सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए गए हैं.

यूपी के इन तीन जिलों को भी मिल सकती है मेट्रो की सौगात! यह भी पढ़ें: यूपी के इन तीन जिलों को भी मिल सकती है मेट्रो की सौगात!

मेला क्षेत्र का विस्तार बढ़ाकर 800 हेक्टेयर कर दिया गया है. सेक्टरों की संख्या 5 से बढ़ाकर 7 की गई है. स्नान घाटों की लंबाई में 50% वृद्धि, 42 पार्किंग स्थल, 9 पांटून पुल, बेहतर सड़क और यातायात व्यवस्था की जा रही है.

UP: 9 जिलों में 12 इंडस्ट्रियल यूनिट, 15,189 करोड़ का निवेश यह भी पढ़ें: UP: 9 जिलों में 12 इंडस्ट्रियल यूनिट, 15,189 करोड़ का निवेश

सुरक्षा के लिए 450 सीसीटीवी कैमरे, एआई आधारित सर्विलांस और क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी में यह मार्ग होगा फोरलेन, सरकार ने जारी की पहली किस्त यह भी पढ़ें: यूपी में यह मार्ग होगा फोरलेन, सरकार ने जारी की पहली किस्त

स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. मेला क्षेत्र में 16,650 शौचालय, 3,300 सफाई मित्रों की 24 घंटे तैनाती होगी. स्वच्छताकर्मियों का मानदेय 15 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. गंगा-यमुना की शुद्धता के लिए जीरो लिक्विड डिस्चार्ज व्यवस्था लागू होगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं में 2 अस्पताल (20-20 बेड), 12 प्राथमिक उपचार केंद्र, 50 एंबुलेंस, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक सेवाएं होंगी. नदी और बाढ़ प्रबंधन के लिए तटबंध, जेट्टी निर्माण (85% पूरा), और नियमित निगरानी की जा रही है. मॉक ड्रिल और अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.

नवाचार के तहत ऐप आधारित बाइक-टैक्सी, क्यूआर कोड पहचान, निर्बाध बिजली, जियो-ट्यूब तकनीक और प्री-फैब्रिकेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे.

पर्यटन व संस्कृति विभाग लोकनृत्य, लोकनाट्य, भजन-कीर्तन, रामलीला और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का आयोजन करेगा. साथ ही पुराने माघ मेलों से जुड़े अभिलेख और दुर्लभ पांडुलिपियों की प्रदर्शनी भी लगेगी.

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है