बस्ती में भट्टे के पास से अवैध खनन रोकने की मांग

बस्ती में भट्टे के पास से अवैध खनन रोकने की मांग
बस्ती में भट्टे के पास से अवैध खनन रोकने की मांग

नगर पंचायत गनेशपुर के मोती सिराघाट अर्श भट्टे के पास कई दिनों से अवैध खनन जारी है.  ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अवैध खनन को रोका जाए. ग्रामीणों ने अवैध खनन की सूचना मोबाइल द्वारा एसडीएम सदर, आरटीओ ,112 नंबर व वाल्टरगंज थाने को दिया गया लेकिन  उनका कहना है कि मौके पर कोई नही आया और खनन जारी है.

सभासद शिव नारायन चौधरी ने बताया कि सिराघाट अर्श भट्टे के पास अवैध खनन से संकट बढ जायेगा.  भाजपा नेता अर्जुन चौधरी ने कहा कि यदि अवैध खनन न रोका गया तो स्थानीय स्तर पर लोगों को एकजुट कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. क्षेत्रीय नागरिक रविन्द्र मिश्रा, गजेन्द्र चौधरी, जलंदर आदि ने मांग किया है कि व्यापक जनहित में अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोका जाय. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है