बस्ती: प्राथमिक शिक्षक संघ में विवाद, ब्लॉक अध्यक्ष हटाए जाने पर शिक्षकों का विरोध
देवेन्द्र कुमार वर्मा की बर्खास्तगी के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों की आकस्मिक बैठक परसरामपुर ब्लाक पर हुई और मांग किया गया कि बर्खास्तगी को वापस लेकर पारदर्शी ढंग से चुनाव कराया जाय. परसरामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि बिना उनका पक्ष सुने उन्हें बर्खास्त कर देने का निर्णय पूरी तरह से अलोकतांत्रिंक है. शिक्षक इसे स्वीकार नहीं करेंगे. आक्रोशित शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष के इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया.
देवेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रंजिश में निराधार आरोप लगाते हुए बर्खास्त किया गया है. ब्लॉक के शिक्षक इस निर्णय से आहत और आक्रोशित हैं. संगठन को व्यक्तिगत मनमानी के बजाय उसके बायलॉज के अनुसार चलाया जाये.
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष ने अलोकतांत्रिक तरीके से बिना किसी नोटिस अथवा पक्ष सुने बिना ब्लॉक अध्यक्ष को मनमानी तरीके से बर्खास्त किया गया है. शिक्षकों का कहना है कि द्वेष वश ये कार्यवाही की गई है और ब्लॉक अध्यक्ष पर झूठे आरोप लगाए गए.
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने जिला कार्यकारिणी को पत्र लिखकर मांग किया कि यह अलोकतांत्रिक निर्णय तत्काल वापस लिया जाए और ब्लॉक में पारदर्शी व्यवस्था से चुनाव कराया जाए.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है