यूपी में गांव-गांव पहुंचेगी बस सेवा, 5 रूटों पर दौड़ेंगी 27 बसें
अकबरपुर डिपो से बसों को दिखाई गई हरी झंडी
सोमवार को अकबरपुर रोडवेज डिपो से इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय और कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने इसे ग्रामीण परिवहन व्यवस्था के लिए लाभदायक बताया.
5 मार्गों पर शुरू हुई सेवा
शुरुआत में अकबरपुर डिपो से 5 प्रमुख ग्रामीण रूटों पर बसें चलाई गई हैं. इनमें अकबरपुर से कम्हरिया घाट, बूढनपुर, बंदीपुर-भियांव, चांदा और कटका-भियांव मार्ग शामिल हैं. इन रूटों पर अब रोजाना रोडवेज बसें चलेंगी, जिससे यात्रियों को निजी और असुरक्षित वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
डग्गामार वाहनों से मिलेगी राहत
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस योजना से डग्गामार और अवैध वाहनों में होने वाला जोखिम भरा सफर खत्म होगा. अब लोग सरकारी बसों से सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. साथ ही किराए में करीब 20% की छूट मिलने से यात्रियों की जेब पर भी कम बोझ पड़ेगा.
जिलेभर में बढ़ेगा बसों का दायरा
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले की पांचों तहसीलों और 9 ब्लॉक मुख्यालयों को जोड़ने के लिए कुल 21 जनता सेवा बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. इन बसों का संचालन अधिकतम 100 किलोमीटर तक एक ही चालक-परिचालक द्वारा किया जाएगा. अंतिम फेरे में बसों का ठहराव ग्रामीण इलाकों में सुनिश्चित किया जाएगा.
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु, स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मी सिंह, बबलू यादव सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जनता बस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से सीधा और सुरक्षित संपर्क मिलेगा. यह योजना यात्रियों को सस्ता और आरामदायक सफर तो देगी ही, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगाएगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।