बस्ती में आधार नामांकन पर DM नाराज़, बच्चों और वयस्कों का आधार बनवाने के दिए सख्त निर्देश

Basti News

बस्ती में आधार नामांकन पर DM नाराज़, बच्चों और वयस्कों का आधार बनवाने के दिए सख्त निर्देश
बस्ती में आधार नामांकन पर DM नाराज़, बच्चों और वयस्कों का आधार बनवाने के दिए सख्त निर्देश

बस्ती. जनपद में आधार नामांकन की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया है. नवंबर 2025 में जिले में कुल 175 आधार किटें संचालित रहीं, लेकिन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रगति सबसे खराब पाई गई. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए.

बैठक में बताया गया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आधार नामांकन मात्र 17 प्रतिशत है, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीर चिंता का विषय बताया. उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का आधार बनवाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेश दिया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आधार नामांकन से जुड़े लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाए. इसके साथ ही आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार 100 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 700 लोगों का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध होने की जानकारी दी गई, जिनका सत्यापन उपजिलाधिकारियों के स्तर से कराने के निर्देश दिए गए.

बस्ती: अटल जन्म शताब्दी पर सल्टौआ गोपालपुर में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन, सांसद जगदम्बिका पाल बोले—देश को परमाणु शक्ति बनाया यह भी पढ़ें: बस्ती: अटल जन्म शताब्दी पर सल्टौआ गोपालपुर में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन, सांसद जगदम्बिका पाल बोले—देश को परमाणु शक्ति बनाया

सीएससी मैनेजर को जनपद के शेष 10 विकास खंडों में आधार सेवा केंद्र स्थापित कराने के निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने सभी रजिस्ट्रार को सख्त निर्देश दिए कि UIDAI द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि किसी भी आधार सेवा केंद्र पर न ली जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में 13 जनवरी को निषाद पार्टी का महासंगम, बस्ती से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल यह भी पढ़ें: लखनऊ में 13 जनवरी को निषाद पार्टी का महासंगम, बस्ती से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रतिपाल सिंह चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, UIDAI के प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक सहित आधार समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

बस्ती मंडल में विकास कार्यों पर सख्ती, अधूरी योजनाओं पर दिए कड़े निर्देश यह भी पढ़ें: बस्ती मंडल में विकास कार्यों पर सख्ती, अधूरी योजनाओं पर दिए कड़े निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है