सीसीटीएनएस में बस्ती जिला प्रदेश में अव्वल
Basti News
हर महीने होती है प्रदेश स्तर पर रैंकिंग
सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत सभी जिलों के कार्यों का मूल्यांकन हर महीने किया जाता है. इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर एक प्रगति डैशबोर्ड तैयार होता है. इसी रिपोर्ट के जरिए जिलों की रैंकिंग तय की जाती है, जिसकी निगरानी केंद्रीय स्तर पर की जाती है.
विशेष अभियान से सुधरा प्रदर्शन
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में जिले में सीसीटीएनएस के बेहतर संचालन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. नोडल अधिकारी स्तर से लेकर जिला समन्वयक और तकनीकी स्टाफ तक ने समन्वय के साथ काम किया. नियमित समीक्षा, डाटा अपडेट और समयबद्ध रिपोर्टिंग पर खास ध्यान दिया गया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में आधार नामांकन पर DM नाराज़, बच्चों और वयस्कों का आधार बनवाने के दिए सख्त निर्देशटीमवर्क का दिखा असर
अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल प्रभारी सीसीटीएनएस श्यामकांत और जिला समन्वयक इफ्तिखार अहमद के साथ पूरी टीम ने योजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तकनीकी कार्यों में पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने पर जोर दिया गया, जिससे जिले का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता गया.
नवंबर 2025 की प्रगति रिपोर्ट में बस्ती जनपद को 100 में 100 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी के साथ जिले ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपर पुलिस महानिदेशक (टेक्निकल) नवीन अरोड़ा ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और जिला समन्वयक इफ्तिखार अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीमवर्क और बेहतर कार्यशैली के दम पर इस उपलब्धि को आगे भी बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।