बस्ती में माहौल बिगाड़ने का आरोप, भारत मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बस्ती में माहौल बिगाड़ने का आरोप, भारत मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बस्ती में माहौल बिगाड़ने का आरोप, भारत मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जिलाधिकारी के    माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. मांग किया कि हिन्दुत्व के नाम पर कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम समाज के लोगांें को भयभीत किये जाने, मारने पीटने, व्यवसाय न करने देने के मामलों की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाय. आपसी सौहार्द, भाई चारा बनाये रखने के लिये प्रशासन प्रभावी कदम उठाये.

ज्ञापन देने के बाद  भारत मुक्ति मोर्चा  जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन  ने कहा कि विगत कई दिनों से आए दिन खुलेआम थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक स्थानों, दुकानदारों को सरेआम दिनदहाड़े मुस्लिम समाज के लोगों को असमाजिक तत्वों द्वारा बिना प्रशासन के अनुमति के ही दुकानदारों महिलाओं बच्चों को गालियां दी जा रही हैं, दुकानदारों से उनकी आइडी प्रूफ मांगा जा रहा है. यह कहते हुए कि यह योगी राज है यहां पर मुस्लिम समाज को रहना है तो राम राम कहना होगा, वही बस्ती में रहेगा. पुलिस की उपस्थिति में पूरे समाज को गालियां देते हैं.

जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखा समझा जा सकता है, मुस्लिम समाज के भावनाओं के आहत होने के साथ, ऐसी घटनाओं से पूरे मूलनिवासी बहुजन समाज रोष है. कहा कि प्रशासन ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करे जो जनपद का माहौल बिगाड़ रहे हैं.

लखनऊ में 13 जनवरी को निषाद पार्टी का महासंगम, बस्ती से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल यह भी पढ़ें: लखनऊ में 13 जनवरी को निषाद पार्टी का महासंगम, बस्ती से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

बहुजन मुक्ति पार्टी के मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम,  मण्डल उपाध्यक्ष राम सुमेर यादव ने कहा कि कुछ लोग हिन्दुत्व और सनातन के नाम पर वातावरण को विषाक्त कर रहे हैं. इस घटनाक्रम से व्यापारियों कारोबारियों का पूरा रोजगार बाधित होता है भय का माहौल बना हुआ है.  जनपद में अमन चैन शांति व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए ऐसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दंडात्मक कार्यवाही सहित लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाय.  

Basti: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू यह भी पढ़ें: Basti: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू


ज्ञापन देने वालों में डा. रिफाकत अली, भालचन्द यादव एडवाकेट, एजाज खान, दीपक कुमार, चन्द्रिका प्रसाद,  डा आर. के. आनन्द, तारिक आदिल, कमर अहमद, नदीम खान, जिशान,चंद्र प्रकाश गौतम, दिवाकर, सलमान शाह, शिवा, ईमरान के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे. 

बस्ती में एआईएमआईएम नेता प्रिंस के गिरफ्तारी की मांग, चौकी पर दो घंटे हंगामा यह भी पढ़ें: बस्ती में एआईएमआईएम नेता प्रिंस के गिरफ्तारी की मांग, चौकी पर दो घंटे हंगामा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है