बस्ती मंडल में विकास कार्यों पर सख्ती, अधूरी योजनाओं पर दिए कड़े निर्देश

बस्ती मंडल में विकास कार्यों पर सख्ती, अधूरी योजनाओं पर दिए कड़े निर्देश
बस्ती मंडल में विकास कार्यों पर सख्ती, अधूरी योजनाओं पर दिए कड़े निर्देश

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की मासिक मंडलीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मंडल के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई. मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को गुणवत्ता, पारदर्शिता और तय समय में पूरा किया जाए. उन्होंने साफ कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायतीराज, पंचम वित्त आयोग, पर्यटन, लोक निर्माण, लोक शिकायत, यूपीसीएलडीएएफ, कृषि और सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. जिन परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, उन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए.

मंडलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों का सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ता है, इसलिए अधिकारी खुद मौके पर जाकर काम की जांच करें. अधूरी परियोजनाओं को जल्द पूरा कर संबंधित विभाग को सौंपने के निर्देश भी दिए गए. पीएम सूर्य घर योजना में लक्ष्य के मुकाबले कम प्रगति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए और इस योजना को पूरा करने के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए.

Basti: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू यह भी पढ़ें: Basti: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू

कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि खाद वितरण से जुड़ी कोई शिकायत न आने पाए और पूरी पारदर्शिता रखी जाए. आईजीआरएस मामलों के निस्तारण में निष्पक्ष और स्पष्ट रिपोर्ट लगाने को कहा गया, साथ ही शिकायत से जुड़े पुख्ता साक्ष्य भी लगाने के निर्देश दिए गए.

बस्ती मंडल में सख्ती के निर्देश: डग्गामार वाहनों, ड्रिंक एंड ड्राइव और राजस्व वसूली पर अभियान तेज यह भी पढ़ें: बस्ती मंडल में सख्ती के निर्देश: डग्गामार वाहनों, ड्रिंक एंड ड्राइव और राजस्व वसूली पर अभियान तेज

बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया. बैठक में सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बलरामपुर के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, विभागीय अधिकारी और मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

अटल जी के सपनों का भारत बना रही भाजपा सरकार – हर्रैया में अटल स्मृति सम्मेलन यह भी पढ़ें: अटल जी के सपनों का भारत बना रही भाजपा सरकार – हर्रैया में अटल स्मृति सम्मेलन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है