लखनऊ मे आज से इस रूट पर रूट डायवर्जन शुरू, बन रहा अंडरपास

लखनऊ मे आज से इस रूट पर रूट डायवर्जन शुरू, बन रहा अंडरपास
लखनऊ मे आज से इस रूट पर रूट डायवर्जन शुरू, बन रहा अंडरपास

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ में यातायात व्यवस्था से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राजधानी में विकास कार्यों के अंतर्गत अवध चौराहे पर बनाए जा रहे अंडरपास का दूसरा चरण शुरू हो गया है. 29 दिसंबर से निर्माण कार्य तेज होने के साथ ही आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है.

सफर से पहले रास्ता जानना जरूरी

यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले बदले हुए मार्गों की जानकारी जरूर ले लें. इससे जाम और अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकता है. विशेष रूप से ऑफिस टाइम और स्कूल आवागमन के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

शहर के अंदर बदले गए रास्ते

निर्माण कार्य के कारण कुछ आंतरिक मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकी गई है. बंगला बाजार चौराहे से बाराबिरवा की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. यह ट्रैफिक अब खजाना मार्केट चौराहा और आशियाना चौराहा होते हुए आगे बढ़ेगा.

बस्ती में अब इस रूट पर नहीं फसना पड़ेगा जाम में, ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी यह भी पढ़ें: बस्ती में अब इस रूट पर नहीं फसना पड़ेगा जाम में, ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी

गीतापल्ली तिराहे से बाराबिरवा चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. इन्हें बंगला बाजार चौराहा होकर निकलना होगा. वहीं आजाद नगर तिराहे से आने वाले वाहन पकरी पुल तिराहे से बाएं मुड़कर बंगला बाजार की ओर भेजे जाएंगे.

UPSRTC: लाइव लोकेशन से देखें कहाँ पहुँची आपकी बस, जानें कब से मिलेगा यह फ़ायदा यह भी पढ़ें: UPSRTC: लाइव लोकेशन से देखें कहाँ पहुँची आपकी बस, जानें कब से मिलेगा यह फ़ायदा

भारी वाहनों के लिए अलग व्यवस्था

शहर में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए भारी वाहनों का बाहरी रूट डायवर्जन लागू किया गया है. कानपुर की तरफ से आने वाले डीजल टैंकर, डबल डेकर बस समेत सभी भारी वाहनों को दरोगा खेड़ा से किसान पथ की ओर मोड़ा जा रहा है. नादरगंज कमर्शियल मोड से आने वाले भारी वाहन भी इसी रास्ते से गुजरेंगे.

नया साल, सस्ता बिल! यूपी में बिजली के बिल पर मिलेगी 2.33% की छूट यह भी पढ़ें: नया साल, सस्ता बिल! यूपी में बिजली के बिल पर मिलेगी 2.33% की छूट

आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वालों के लिए निर्देश

आगरा एक्सप्रेस-वे से उतरने वाले भारी वाहनों को मौदा मोड़ जीरो प्वाइंट से खुशहालगंज होते हुए किसान पथ भेजा जाएगा. इसके अलावा तिकोनिया तिराहा और आशीर्वाद ट्रेडर्स के सामने से आने वाले वाहनों को नहर तिराहा, जीरो प्वाइंट और खुशहालगंज मार्ग से डायवर्ट किया गया है.

हरदोई और सीतापुर रूट का डायवर्जन

हरदोई की तरफ से छन्दोईया, दुबग्गा और बुद्धेश्वर पुल होते हुए आने वाले भारी वाहनों को तिकोनिया कटिंग से शकुन्तला विश्वविद्यालय, नहर तिराहा और जीरो प्वाइंट होते हुए किसान पथ की ओर भेजा जाएगा. वहीं सीतापुर से लखनऊ में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को इंदौरा अंडरपास यू-टर्न प्वाइंट से किसान पथ पर डायवर्ट किया गया है.

अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण पूरा होने तक यह रूट डायवर्जन लागू रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार निर्माण कार्य के कारण यह बदलाव अस्थायी है, लेकिन लोगों को कुछ दिनों तक बदले हुए रास्तों से ही सफर करना होगा. किसी भी तरह की चिकित्सकीय या आपात स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।