यूपी के इस जिले में आज से शुरू हो गया राशन का वितरण, जानें- किसको मिलेगा कितना चावल और गेहूं
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
उत्तर प्रदेश स्थितहरदोई में 7 नवंबर से निःशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा. विभाग ने जिले में 7 नवंबर से 15 नवंबर तक राशन बांटने का निर्णय लिया है. इस फैसले से जिले के सात लाख 65 हजार 753 लोगों को फायदा मिलेगा. इनमें एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और 6 लाख 48 हजार 25 गृहस्थ राशन कार्ड हैं.
यूपी में अंत्योदय कार्ड पर 35 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान्न दिया जाता है. इसमें 17 किलोग्राम गेहूं और 18 किलोग्राम चावल शामिल है.यह भी पढ़ें: यूपी में बस्ती की बेटी ने गाया Chhath Puja पर ये शानदार गाना, वीडियो वायरल, क्या आपने सुना?
वहीं अन्य कार्ड धारकों को प्रति कार्ड पांच किलो राशन दिया जाता है. इसमें ढाई - ढाई केजी चावल और गेहूं मिलता है.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में रिंग रोड और सिक्सलेंन सड़कों का तेजी से हो रहा निर्माण, इन रूटों को मिलेगी तेजी
हरदोई में जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सभी कोटेदारों को निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही पर्यवेक्षक व नोडल अधिकारियों को वितरण की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है, ताकि राशन कार्ड धारकों को पूर्ण राशन मिल सके.
On